भीलवाड़ा में सुमंगल सेवा संस्थान के सदस्यों ने किया एस डी एम ओम प्रभा का आभार व्यक्त
भीलवाडा: राजकुमार गोयल
भीलवाड़ा क्षेत्र में लगभग 18 महीने पूर्व काॅवाखेडा क्षैत्र मे हुई एक गैस सिलेंडर मे विस्फोट की घटना मे परिवार के मुखिया मनोज पंवार सहित तीन सदस्यो की अकाल मृत्यु हो गई थी तथा पत्नि अनिता एवं एक बच्ची वंदना पंवार बुरी तरह झुलस गई थी ।
ससुर नानकराम तथा देवर देवरानी ने उन सदस्यो के ईलाज के साथ साथ आवश्यक प्रमाण पत्र बनवाने के लिए एक वर्ष तक सरकारी दफ्तरों मे सैकड़ो चक्कर लगाए किंतु कहीं से भी कोई सहायता प्राप्त नही हुई ।
इसी दौरान इस पीडित परिवार के सदस्यो पर भीलवाडा एस डी एम ओम प्रभा की नजर पडी और विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ इस पीडित परिवार के सदस्यो को दिलवाने के लिए ना सिर्फ सभी आवश्यक प्रमाण पत्र यथा बीपीएल कार्ड तथा शारीरिक विकलांगता प्रमाण पत्र बनवाने मे सहयोग किया बल्कि भविष्य मे भी हर संभव मदद दिलवाने का आश्वासन दिया गया
एसडीएम ओमप्रभा द्वारा पीडित परिवार के सदस्यो की सहायता करते हुए मानवता की मिसाल पेश करने पर सुमंगल सेवा संस्थान के सदस्य दिनेश सेन , अमित काबरा तथा पीडित परिवार के सभी सदस्यो द्वारा गौ माता की प्रतिमा भेंट कर उनका आभार व्यक्त किया गया ।