धूं-धूंकर जल उठी कार,गूंता-बबेडी मार्ग पर रात को कार में लगी आग, राख बन गया शरीर-नंबर प्लेट से हुई पहचान
बानसूर/ अलवर / सोनू
अलवर के बानसूर में गांव गूंता व बबेड़ी जाने वाले मुख्य रोड के बीच में कार में एक व्यक्ति जिंदा जल गया। इस हादसे में कार ड्राइवर पूरी तरह से जलकर राख हो गया। ड्राइवर सीट पर अब केवल उसकी हडि्डयां ही बची है। घटना गुरुवार देर रात की है। सुबह वहां गुजरने वाले लोगों ने कार को देखा तो पुलिस को जानकारी दी, सूचना पर हरसोरा थाना अधिकारी सत्यनारायण सिंह मय पुलिस जाप्ते के साथ मौके पर पहुंचे और घटना के बाद कार इतनी बुरी तरह से जल गई थी कि मृतक की पहचान करना भी मुश्किल हो रहा था। घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीण मौके पर पहुंचे तो कार और उसके नंबर देख उन्होंने मृतक के बारे में जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि ड्राइवर की पहचान गूंता गांव निवासी छगन उर्फ विशम्भर यादव (38) के तौर पर हुई है।इस तरह कार जली कि अंदर व्यक्ति का शव कोयला बन गया
हरसोरा थाना अधिकारी सत्यनारायण ने बताया कि प्रारंभिक तौर पर सामने आया कि गाड़ी सीएनजी की थी। शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी है। ड्राइवर ने बाहर निकलने का भी प्रयास किया लेकिन वह हादसे का शिकार हो गया।
रूह कंपाने वाली तस्वीर
कार के अंदर जब मृतक के शव पर नजर पड़ी तो लोगों की रूह कांप उठी। असल में कार की सीट पर व्यक्ति पूरी तरह जल चुका है। केवल हडि्डयां कहीं-कहीं से नजर आती है। बाकी पूरा शरीर कोयला बन गया है। जिसकी भी कार के अंदर नजर पड़ी तो देखा नहीं गया। यह दर्दनाक हादसा देर रात का बताया जा रहा है।
मौके पर जुटाए साक्ष्य
घटना की सूचना पर हरसोरा थाना अधिकारी ने पुलिस के उच्च अधिकारियों को इसकी जानकारी दी तथा मौके पर एमओयू ,एफ एस एल टीम, डाग स्क्वायड को बुलाया गया और घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए गए पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है सूचना पर थानागाजी डीवाईएसपी सुरेंद्र कुमार मय पुलिस जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल की जानकारी ली
ग्रामीणों ने हत्या का लगाया अंदेशा
बानसूर क्षेत्र में हुई दिल दहलाने वाली घटना के बाद मौके पर एकत्रित ग्रामीणों ने घटना के बाद हत्या की आशंका भी जताई है लेकिन पुलिस अभी पूरे मामले की जांच कर रही है जांच के बाद ही पता चलेगा कि व्यक्ति की हत्या हुई है या नहीं
मौके पर कराया पोस्टमार्टम
थाना अधिकारी सत्यनारायण सिंह ने मेडिकल टीम को मौके पर बुलाकर मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराया गया और परिजनों को सुपुर्द किया गया थाना अधिकारी सतनारायण सिंह ने बताया कि मौके पर क्रेन की मदद से जली हुई कार को हरसोरा थाने पर ले जाया गया