रेलवे लाइन के करीब खोदी गई लाइन में गिरकर गोवंश हो रहे घायल
मकराना (नागौर, राजस्थान/ मोहम्मद शहजाद) नगर परिषद मकराना के पीछे स्थित रेलवे लाइन के पास करीब 2 फिट चौड़ी खाई नुमा लाइन खोदी गई हैं। जिसमें गिरकर गोवंश घायल हो रहे हैं। युवा हिंदू गोरक्षा सेवा समिति के संस्थापक पूरणमल उर्फ सुरेश कुमावत ने बताया कि रेलवे लाइन के पास खुदी उक्त लाइन में आए दिन कोई न कोई गोवंश गिरकर घायल होता रहता हैं। ऐसे ही शुक्रवार शाम को एक गोवंश गिरकर घायल हो गया था। जिसे समिति सदस्यों द्वारा सुरक्षित बाहर निकाला गया।
परंतु गोवंश चलने में असमर्थ था और रेलवे लाइन होने के कारण समिति की एंबुलेंस वहां नहीं जा सकती थी। जिस पर उन्होंने नगर परिषद व रेलवे विभाग को सूचना दी। लेकिन किसी प्रकार की सहायता नहीं मिली। जिसके बाद घाटी चौराहे स्टाफ द्वारा मोबाइल क्रेन भेजी गई। जिसकी सहायता से गोवंश को निकालकर एंबुलेंस की सहायता से गोवंश चिकित्सालय पहुंचाया गया। इस दौरान समिति के संरक्षक मोहन सिंह चौहान, श्याम सिंह गुणावती, गौतम शर्मा, रामदेव प्रजापत, नवीन सौलंकी, तेजपाल सैनी, पवन प्रजापत, पशुधन सहायक दीपाराम मेघवाल, दीनदयाल आलड़िया, घाटी चोराया स्टाफ के ओकार सिंह, सुरेश डार, नन्द सिंह, खेम सिंह आदि ने सहायता की।