अभी खतरा टला नहीं है, सबको मुस्तैद रहना पड़ेगा - एसडीएम संतोष मीणा
बहरोड़ अलवर
बहरोड़ कस्बे में उपखण्ड अधिकारी और नगरपालिका मंडल की ओर से रविवार को आमजन को कोरोना महामारी के प्रति जागरूक करने के लिए जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। एसडीएम संतोष मीणा ने रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।
एसडीएम संतोष मीणा ने बताया कि अभी खतरा टला नहीं है जिस तरह अलवर और विशेषकर बहरोड़ में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या दिन प्रति दिन बढ़ रही है। उसको लेकर आमजन को जागरूक करने के लिए उपखण्ड प्रशासन और नगरपालिका मंडल की ओर से कस्बे में जागरूकता रैली निकाली गई हैं। कहा कि प्रशासन आपको जागरूक कर सकता है, आपकी सुरक्षा आपके हाथ है। हमने व्यापारी बंधुओं से मिलकर हमने बाजार खुलने और बन्द होने का समय निश्चित किया है जो सुबह आठ बजे खुलकर सांय तीन बजे तक बन्द करने के आदेश दिये गये हैं तथा मंगलवार को पूर्णतया बंद रहेगा। साथ कोविड19 के लिए सरकारी की ओर से जारी किये गये नियमों का सही तरीके से पालन करने और ग्राहकों से कराने के लिए कहा गया है। कोविड19 के नियमों की नहीं करने पर कठोर कदम उठाये जायेंगे। नियमों का पालन नहीं करने वालों पर सरकार की ओर से निश्चित किया गया फाईन भी लगाया जायेगा। जिसके लिए पुलिस को मुस्तैद कर दिया गया है। एसडीएम ने सभी बहरोड़ वासियों सहित आमजन से अपील की है कि सभी लोग उपखण्ड प्रशासन और सरकार का सहयोग करें। आपकी सुरक्षा आपके हाथ है। नियमों का पालन नहीं करने पर आप स्वयं जिम्मेदार होंगे। रैली में नगरपालिका ईओ मनीषा यादव, प्रमोद अग्रवाल ब्रांड एंबेसडर नगरपालिका बहरोड़, सतीष गुप्ता, अनिल दीवान, ओम यादव सहित व्यापारी मौजूद रहे ।
बहरोड से योगेश शर्मा की रिपोर्ट