कोटा कोचिंग समिति के प्रतिनिधि मंडल ने सौंपा जिलाधीश को ज्ञापन
कोटा (राजस्थान) समिति संरक्षक श्रीमति सोनिया राठोड़ ने बताया कि आज कोटा कोचिंग समिति का एक प्रतिनिधि मंडल, अध्यक्ष जितेंद्र कश्यप के नेतृत्व में कोटा कलेक्टर को मिला। प्रतिनिधि मंडल ने कोचिंग संस्थानों की समस्याये उन्हें बताई।
उन्होंने बताया की कोटा शहर में संचालित कोचिंग संस्थानो में अध्ययनरत 15 से 18 वर्ष की उम्र जे बच्चो ने वैक्सीन लगवा ली है।
अतः बोर्ड परीक्षा को मध्यनजर रखते हुये विद्यार्थियों के अधूरे पाठ्यक्रम को पूर्ण करवाने की अनुमति प्रदान करे।
हम कोरोना से सुरक्षा के नियमो को ध्यान में रखते हुए पूर्णरूपेण शिक्षण करवाने के लिए प्रतिबद्ध है।
समिति से जुड़े सभी संस्थानों ने पूर्व में भी दो गज दूरी मास्क है जरूरी, सेनेटाइज के सिद्धांत को पालन किया है।
अतः युवा पीढ़ी को शिक्षित बनाये रखने की हमारी पहल को सम्बल प्रधान करे और उचित नियमो के अनुसार हमे इन्हें शिक्षित करने की अनुमति दे। प्रतिनिधि मंडल में जितेंद्र कश्यप, रुद्रेश तिवारी, बुद्धि प्रकाश शर्मा, श्याम नागर, ओम मेहता, राकेश मिश्रा, वेद प्रकाश शर्मा व शुभम सिंह आमेरा शामिल रहे।