पशु क्रूरता अधिनियम में पिकअप जप्त कर चालक को किया गिरफ्तार
रामगढ़ (अलवर, राजस्थान-/ राधेश्याम गेरा) रामगढ़ थाना पुलिस द्वारा आज एक पिक अप गाड़ी को जब करते हुए चालक को गिरफ्तार किया एवं उसमें ठूंस ठूंस कर भरी भैंसों को सुपुर्दगी में छोड़ा गया।
रामगढ़ थाना पुलिस के हेड कांस्टेबल राजेंद्र शर्मा ने बताया कि मंगलवार प्रातः 9:15 बजे मैं सिगमा जाप्ता कांस्टेबल अशौक,कांस्टेबल रामेश्वर और चालक बाबूलाल के साथ गस्त करते हुए अलवर मार्ग पर रामनगर पहुंचा तो वहां सामने से चालक तेज गति और लापरवाही से पिक अप गाड़ी चलाता हुआ आ रहा था जिसे रोककर गाड़ी की तलाशी ली उसमें 9 भैंस से ठूंस ठूंस कर भरी हुई थी। और उनके चार पानी की भी कोई व्यवस्था नहीं थी जिसके चलते गाड़ी को जप्त कर चालक को गिरफ्तार किया और थाने पर चारा पानी के अभाव में 9 भैंसों को शैतान सिंह पुत्र विजय सिंह जाति बंजारा निवासी सालमपुर थाना आंचोला जिला भिलवाडा़ के सुपुर्द किया।
गिरफ्तार चालक से उसका नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम सत्तार मोहम्मद पुत्र नूर मोहम्मद निवासी जहाजपुर जिला भीलवाड़ा बताया। सत्तार मोहम्मद को उसके किए गए अपराध के बारे में जानकारी देते हुए धारा 279 पशु क्रूरता के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया है।