16वें जिला प्रमुख का चुनाव 6 सितंबर को, परिषद और पंस के 26 अगस्त से
भरतपुर (राजस्थान/रामचन्द सैनी) राज्य निर्वाचन आयोग ने भरतपुर समेत 6 जिलों में जिला परिषद और पंचायत समिति चुनाव कार्यक्रम घोषित कर दिया है। भरतपुर जिला परिषद और पंचायत समितियों का कार्यकाल तो करीब डेढ़ साल पहले ही पूरा हो गया था। लेकिन, कोरोना संक्रमण और कानूनी अड़चनों की वजह से चुनाव देर से हा़े रहे हैं। ये चुनाव तीन चरणों 26, 29 अगस्त और एक सितंबर को हाेंगे।
मतदान सुबह 7.30 से शाम 5.30 बजे तक ईवीएम के जरिए कराया जाएगा। चुनाव अधिसूचना 11 अगस्त को जारी हाेगी। लेकिन, आदर्श आचार संहिता गुरुवार से ही लागू हो गई है। इसके तहत नई घोषणाओं और कर्मचारियों की ट्रांसफर-पोस्टिंग पर रोक रहेगी। घोषित कार्यक्रम के मुताबिक नवगठित उच्चैन और भुसावर समेत 12 पंचायत समितियों में चुनाव हाेंगे। जिला परिषद के लिए 37 पार्षद चुने जाएंगे।
राज्य निर्वाचन आयोग के मुताबिक जिला परिषद सदस्य के लिए चुनाव खर्च सीमा 1.50 लाख रुपए और पंचायत समिति सदस्य के लिए 75000 रुपए रहेगी।
- 11 अगस्तः अधिसूचना जारी
- 16 अगस्तः नामांकन की अंतिम तारीख
- 17 अगस्तः नामांकन पत्रों की जांच
- 18 अगस्तः नाम वापसी/ चुनाव चिन्ह आवंटन
- 26 अगस्तः मतदान प्रथम चरण
- 29 अगस्त मतदान द्वितीय चरण
- 1 सितंबरः मतदान तृतीय चरण
- 4 सितंबरः मतगणना
- 6 सितंबरः जिला प्रमुख/प्रधान चुनाव
- 7 सितंबरः उपप्रमुख/प्रधान चुनाव