अतिक्रमणकारियों पर मेहरबान नगर पालिका, कामां के प्रोटेक्शन बांध पर अतिक्रमणकारी ने किया कब्जा
कामां (भरतपुर, राजस्थान/ मुकेश कुमार) कामां कस्बे की वार्ड नंबर 15 कामेश्वर मंदिर के पास मुख्य सडक़ मार्ग के पास नगर पालिका द्वारा कराया जा रहा सडक़ निर्माण विवादों में आ गया है। मोहल्ले वासियों द्वारा नगर पालिका पर बिना अतिक्रमण हटाए अतिक्रमणकारियों को लाभ पहुंचाए जाने के आरोप लगाते हुए नाराजगी जताई है।
मौहल्ला वासियों ने बताया कि कस्बे के कामेश्वर व मनकामेश्वर मंदिर से होते हुए मुख्य सडक़ मार्ग को जोडऩे वाला कच्चा मार्ग था। जिसे नगर पालिका द्वारा बंद कर दिया गया। इसी मार्ग से लगता हुआ कामा प्रोटक्शन बांध भी है। जिसपर एक दबंग अतिक्रमणकारी ने पक्का निर्माण कर कब्जा कर रखा है। कामा प्रोटेक्शन बांध को खुर्द बुर्द कर दिया है। अब नगर पालिका अतिक्रमणकारी से मिलीभगत कर उसे लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से बिना अतिक्रमण हटाए ही सडक़ निर्माण करा रही है जिससे मोहल्ले वासियों में नाराजगी व्याप्त है। आक्रोशित मोहल्ले वासियों ने करीब बीस दिन पूर्व भी काम बंद करवा कर उपखंड अधिकारी दिनेश शर्मा को अतिक्रमण हटाकर सडक़ निर्माण कराने के लिए ज्ञापन सौंपा था। लेकिन मामला जस की तस बना हुआ है। नगर पालिका द्वारा अभी तक ना तो सडक़ का निर्माण कराया गया है ना ही कामा प्रोटेक्शन बांध से अतिक्रमण को हटाया गया है। मौहल्ला वासियों को कहना है कि यह रास्ता कामेश्वर ,मनकामेश्वर, पांचो पांडव,टीले वाले हनुमान मंदिर व विमल कुंड को जोड़ता है। वर्ष भर यहां तीर्थ यात्रियों का आना जाना लगा रहता है। लेकिन नगर पालिका बिना अतिक्रमण हटाए ही सडक़ बनवाना चाहती है जिससे मोहल्ले वासियों में रोष व्याप्त है। मौहल्लेवासियों की मांग है कि कामा प्रोटेक्शन बांध पर हुए अतिक्रमण को हटाकर ही सडक का रास्ते का निर्माण कराया जाए। वहीं इस मामले को लेकर नगर पालिका के अधिशाषी अधिकारी श्याम बिहारी गोयल का कहना है कि कामा प्रोटेक्शन बांध पर अतिक्रमण की शिकायत नगर पालिका के पास दर्ज है। मोहल्लेवासियों की मांग के अनुसार अतिक्रमण हटाने के बाद ही सडक़ का निर्माण कराया जाएगा।