खेलते हुए मोबाईल की बैटरी फटने से दो बालक हुए घायल
कोटकासिम कस्बे में मोबाइल की बैटरी फटने की खबर की देर रात तक रही चर्चा का विषय
कोटकासिम (अलवर, राजस्थान /संजय बागड़ी) कोटकासिम कस्बे में रविवार को दो बालक खेलते हुए मोबाइल की बैटरी फटने से गंभीर रूप से घायल हो गए। जिनको अस्पताल लेे जाने पर हालत गंभीर होने के चलते जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कोटकासिम कस्बे के वार्ड नंबर एक में रहने वाले घनश्याम झीवर के दो बच्चे यश व भूपेंद्र दिन में घर के बाहर चारपाई पर बैठे खेल रहे थे। इस दौरान एक बालक चारपाई पर रखी हुई मोबाइल की बैटरी पर बैठा हुआ था कि अचानक उसके नीचे दबी हुई मोबाइल की बैटरी तेज धमाके के साथ फट गई। जिससे दोनों बच्चे झुलस गए, साथ ही चारपाई का भी कुछ हिस्सा जल गया।
घायल बालकों में 4 वर्षीय यश के पैर व गुप्तांग जल गए तो वहीं डेढ़ वर्षीय बालक भूपेंद्र का चेहरा व आंखे झुलस गई। दोनों ही बालकों को तुरन्त प्रभाव से कोटकासिम सीएचसी में भरती कराया गया। जहां चिकित्सकों ने हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल अलवर के लिए रेफर कर दिया।
कुछ महीनों पहले भी कस्बे के निकटवर्ती एक गांव में हुई थी मोबाइल की बैटरी फटने की घटना
कुछ ही महीनों पहले कस्बे के नजदीकी एक गांव में भी कुछ इसी तरह की घटना हुई थी जिसमें खेलते समय दो बालक मोबाइल की बैटरी फटने से घायल हो गए थे। जिनको बावल के सुषमा देवी अस्पताल में इलाज हेतु भरती कराया गया था। रविवार की घटना के बाद लोगों की जुबान पर पहले हुई घटना की भी चर्चा सुनने को मिली।