मेले हमारी भारतीय संस्कृति की धरोहर- फौजदार
डीग (भरतपुर, राजस्थान/पदम जैन) ड़ीग के गाव ढ़भारा में महाशिवरात्रि के अवसर पर भजन जिकड़ी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसके समापन समारोह में मुख्य अतिथि किसान नेता नेम सिंह फौजदार ने उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा मेले हमारी संस्कृति की धरोहर हैं। मेलो से परस्पर भाईचारा और प्रेम बढ़ता है एक दूसरे से मिलने का एक अच्छा अवसर प्राप्त होता है। भजन जिकड़ी की प्रतियोगिता मैं जो गायन प्रस्तुत किया जाता है उसमें ऐतिहासिक रामायण महाभारत जैसे ग्रंथों के पौराणिक इतिहास को युवाओं के बीच में लाने का और भौतिकवाद से उबरने का एक अच्छा माध्यम है ।साथ ही इनके माध्यम से दैनिक जीवन में काम आने वाली महत्वपूर्ण कहावतों को प्रस्तुत किया जाता है जो जीवन का कटु सत्य सार है।
इस मौके पर फौजदार द्वारा गायकों को पुरस्कार वितरण किया गया। प्रारम्भ में मेला कमेटी के सदस्यों ने मुख्य अतिथि फौजदार का माला और साफा पहना कर स्वागत किया गया।इस क्षेत्र के हजारों श्रोताओं ने भजन जिकड़ी का आनंद लिया। कार्यक्रम में कालीचरण मेंबर हरगोपाल हवलदार किरण पाल राजेंद्र मास्टर विक्रम सिंह धन्ना काका आदि प्रमुख लोग मौजूद थे।