देश के वीरों के बलिदान से आज हम आजादी की खुली सांस ले रहे है -कोली
डीग (भरतपुर, राजस्थान/ पदम जैन) देश की आजादी के 75 वर्ष के समारोह का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा स्मृति स्वरूप शुक्रवार को दांडी मार्च का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर अमृत महोत्सव का देशभर के 75 पर्यटन स्थलों पर आयोजन सूचना प्रसारण मंत्रालय तथा युवा मंत्रालय एवं पर्यटन मंत्रालय द्वारा किया गया। जिसके लिए राजस्थान में भरतपुर जिलें के डीग तहसील स्थित विश्व प्रसिद्ध जल महलों में आयोजित हुआ ।जहां शहीदों तथा भारतीय संस्कृति राष्ट्रवाद के संबंध में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि भरतपुर सांसद श्रीमती रंजीता कोली ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया।इस दौरान सांसद रंजिता कोली ने भारत की आजादी तथा भारत की संस्कृति के संबंध में अपने विचार रखें तथा वीर शहीदों को याद किया । कार्यक्रम में स्कूली बच्चों ने रैली निकाली तथा निबंध प्रतियोगिता आयोजन किया गया इस मौके पर डांग विकास वोर्ड के पूर्व अध्यक्ष जवाहर सिंह बेढ़म, मंडल अध्यक्ष अनिल कुमार गुप्ता ,मनोज द्विवेदी, ओमप्रकाश कौशिक, मोहन लाल भगोराव,मुजफ्फ अली खांन, दाऊदयाल नसवारिया, अशोक शर्मा,, गोरव सोनी, सर्वेश अरोड़ा, छैल बिहारी खण्ड़ेलवाल, पवन खंडेलवाल , बांबी उपाध्याय सहित पुरातत्व विभाग के कार्मिक व भाजपा कार्यकर्ता सहित स्कूली छात्र छात्राएं मौजूद थी।