डेढ़ महा पूर्व हुई युवक की हत्या के मामले मे परिजन औऱ ग्रामीणों ने पुलिस पर लगाया अकर्मण्यता का आरोप
भरतपुर, राजस्थान/पदम चन्द जैन
डीग- (17 दिसम्बर) -डीग उपखंड के गांव बरावली में करीब डेढ़ महा पूर्व शौच करने गये युवक धीरी सिंह की हत्या के मामले को लेकर गॉव बरावली में आयोजित पंचायत में मृतक के परिजनों और ग्रामीणों ने डेढ़ माह गुजर जाने के बाद भी पुलिस द्धारा हत्यारों को नही पकड़े जाने पर गहरा रोष जताते हुए इसको लेकर शीघ्र आंदोलन और धरना प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है।
पंचायत में मृतक के परिजन औऱ अन्य वक्ताओं का कहना था कि वे इस मामले को लेकर थाना प्रभारी ओर जिला पुलिस अधीक्षक से कई बार मिल चुके है लेकिन डेढ़ माह गुजर जाने बाद भी आज तक पुलिस गिरफ्तार करना तो दूर आज तक हत्यारों का पता तक नही लगा पाई है । लिहाजा अब मजबूर होकर ग्रामीणों ने इस मुद्दे को लेकर 23 दिसम्बर को गॉव बरावली में कोरोना गाइडलाइंस की पालना करते हुए महापंचायत आयोजित करने का निर्णय लिया है।जिसके आयोजन की अनुमति के लिए एस डी एम को ज्ञापन दिया जा चुका है।
गौरतलब है कि 5नबम्बर 2020को सांय करीब 6 बजे गांव बरावली में धीरी सिंह नामक युवक खेत मे शौच करने के लिए गया हुआ था।जहां अज्ञात लोगों ने चाकुओ से हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया।जिसे उसके परिजन इलाज के लिए आर बी एम चिकित्सालय भरतपुर लेकर चले गये।जहाँ चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जिस पर मृतक के परिजनों द्वारा 6 नबम्बर 2020 को डीग थाने में अज्ञात लोगों के खिलाफ धीरी सिंह की अज्ञात लोगों द्धारा चाकुओ से वार कर हत्या करने का मामला दर्ज कराया।लेकिन डेढ़ गुजर जाने के बावजूद भी अभी तक पुलिस के हाथ खाली हैं।