सेल्फी के चक्कर में युवती नदी में गिरी, कड़ाके की ठंड में कूदकर ग्रामीण युवक ने बचाई जान
देवली (भीलवाड़ा, राजस्थान/ बृजेश शर्मा/रोहित साहू) नेगड़िया पुलिया पर खड़ी एक युवती असंतुलित होकर नदी में गिर गई। वही मार्ग से गुजर रहे एक ग्रामीण युवक ने कड़ाके की ठंड के बीच कूदकर युवती की जान बचाई। साहसिक युवक के उक्त प्रयास वाकई प्रशंसनीय है। दरअसल यह घटना नेगडिया में बनास नदी के ऊपर बने हाईलेवल ब्रिज की है। वहां मौजूद लोगों के अनुसार एक युवती हाई लेवल ब्रिज पर सेल्फी ले रही थी। इस दरमियान वह असंतुलित होकर पानी में गिर गई। हादसे के बाद मौके पर शोर मच गया। वही घटनास्थल से डाबर कला पंचायत अधीन कल्याणपुरा निवासी हंसराज कुमावत कार से निकल रहा था। लोगों का शोर सुनकर हंसराज सहित उसके साथ बैठे लोग बाहर आए। युवक हंसराज ने बताया कि उक्त युवती देवली निवासी बताई जा रही है, जो हाईलेवल ब्रिज से बीसलपुर की ओर गिरी। गिरने का कारण वहां मौजूद लोग सेल्फी लेना बता रहे हैं। वही पानी के बहाव से युवती पुरानी पुलिया की तरफ आ गई। इसे देखकर उस हंसराज ने अपने कपड़े उतारे तथा पुरानी पुलिया से होते हुए कड़ाके की ठंड के बीच पानी में छलांग लगा दी। कुछ मिनट के प्रयास से हंसराज ने युवती को पकड़ लिया। वही पुलिया के ऊपर खड़े लोगों ने रस्सी फेंक दी। जिसे पकड़कर हंसराज युवती समेत पुलिया के करीब आ गया। सूचना पर दर्जनों लोगों की भीड़ एकत्र हो गई। हालांकि इस दरमियान युवती को थोड़ा बहुत होश था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने हादसे की जानकारी ली। वहीं युवती को वाहन के जरिए देवली अस्पताल में भर्ती कराया गया।
कड़ाके की ठंड के बीच अपनी जान की परवाह किए बगैर युवक हंसराज ने युवती की जान बचा कर मानवता का संदेश दिया है।