सरकार दलितों व जनता को सुरक्षा देने में विफल रही महामहिम के नाम सौपा ज्ञापन, भाजपा युवा मोर्चा ने कलेक्ट्री पर फूंका गहलोत का पुतला
कानून व्यवस्था को लेकर राज्य सरकार को कटघरे में किया खड़ा, भाजयुमो ने प्रदर्शन कर किया पुतला दहन
भीलवाड़ा (राजस्थान/बृजेश शर्मा) सरकार दलितों में जनता को सुरक्षा देने में विफल रही है एवं मुख्यमंत्री गहलोत आमजन का विश्वास खो चुके हैं आज भाजपा जिलाध्यक्ष लादू लाल तेली के नेतृत्व में जिला कलेक्ट्री में भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा राजस्थान में अनुसूचित जाति एवं जनजाति पर बढ़ रहे अत्याचार एवं युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं पर जयपुर पुलिस द्वारा बर्बरता पूर्ण लाठीचार्ज को सरकार के संज्ञान हेतु महामहिम राज्यपाल कै नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा, युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी करते हुए कलेक्ट्री के बाहर अशोक गहलोत का पुतला भी फूंकाभाजपा जिला मीडिया प्रभारी महावीर समदानी ने बताया कि ज्ञापन में दलितों पर बढ़ते जुल्म के बीच शासन में सुनवाई नहीं होने से यह वर्ग भयभीत हुआ है राज्य में बिगड़े हालातों में गैंग रेप और बलात्कार पीड़ित महिलाओं के आंसू कांग्रेसी सरकार से न्याय मांग रहे हैं भाजपा युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष कुलदीप शर्मा ने ज्ञापन में पुरजोर शब्दों में मांग की है कि या तो वे कानून व्यवस्थाओं की सुध ले ले या इस्तीफा दे दे राज्य में कानून व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है और सरकार मस्त है अभी हाल में झालावाड़ जिले में हल्दीघाटी रोड पर कृष्णा वाल्मीकि की लाठी, भाटा, सरिया से हमला कर मुस्लिम समुदाय के लोगों द्वारा हत्या कर दी गई प्रदेश में दलितों के साथ बड़े पैमाने पर हो रहे अत्याचार का हजारों में एक उदाहरण है कृष्णा वाल्मीकि कि इस तरह नृशंस हत्या से पूरे समाज में रोष व्याप्त हैं राजस्थान में अनुसूचित जाति एवं जनजाति प्रदेश में डर के माहौल में जीवन यापन कर रही है और यह सरकार प्रशासन कानून व्यवस्था की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान है राजस्थान जैसे शांत प्रदेश में इस तरह की मॉब लिंचिंग घटना देश में प्रदेश की छवि धूमिल करती है पूर्व में भी एक दलित सांसद की गाड़ी पर भरतपुर में पथराव की घटना सामने आई ज्ञापन के माध्यम से राज्य सरकार अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति के साथ बढ़ रहे अपराधों के विषय को गंभीरता से लें एवं कानून विश्वास का राज सुनिश्चित करें कृष्णा वाल्मीकि के मामले में आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही हो परिवार जन को 1 करोड़ रुपए का मुआवजा दिया जाए साथ हीजयपुर पुलिस द्वारा की गई युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं पर बर्बरता पूर्व लाठी चार्ज करने वाले अधिकारियों पर उचित कार्यवाही की मांग की है इससे पूर्व ग्यारस माता मंदिर से सभी युवा मोर्चा पदाधिकारी कार्यकर्ता प्रदर्शन करते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे युवा मोर्चा पदाधिकारी झंडे, बैनर पट्टीकाएं, लेकर नारे लगाते हुए आएइस अवसर पर युवा मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष शिवांगी कानावत, राजकुमार अचलिया, राजेश सेन, नंदलाल गुर्जर, पूरण डीडवानिया, इमरान कायमखानी, योगेश त्रिवेदी ,प्रद्युमन सिंह, अर्पित समदानी ,लक्ष्यराज चुंडावत, शुभम शर्मा अनुराग पारीक, विकास शर्मा ,नवीन सबनानी मनोज सोनी, पियूष शर्मा ऋषि सिंह, सूरज सिंह ,लखन पाराशर ,सुभाष सोनी, आदित्य पाराशर ,राघव कोठारी ,पराक्रम सिंह किशन टेलर ,विकास सुदर्शन ,संजय ,अभिषेक प्रतीक सरदार ,देवराज जाट ,प्रतीक महावर, दिनेश माली, बादल सिंह ब्रजमोहन शर्मा ,प्रवीण सोनी ,हरि ओम सुभाष ,वीरू ,बाल कृष्ण सोनू ,किशन ढाडा ,गौरी शंकर मोहन, संपत आदि उपस्थित थे