किसानों के बारे में नहीं सोच रही सरकार सर्दी में काफी दिन से बॉर्डर पर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं- भंवर जीतेंद्र सिंह
अलवर (राजस्थान/ गिर्राज सौलंकी) अलवर फूल बाग में पूर्व केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह के पहुंचने पर श्रम राज्यमंत्री टीकाराम जूली और कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया स्वागत के दौरान काफी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजूद रहे इस अवसर पर पूर्व केंद्रीय मंत्री भंवर जितेंद्र सिंह ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार किसानों के बारे में नहीं सोच रही है किसान सर्दी में बॉर्डर के ऊपर बैठा हुआ है किसानों के आंदोलन को काफी दिन हो चुके है सरकार किसानों से बात करने को तैयार नही है उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्र सरकार को इतना अहंकार हो गया कि जनता की बातों को नहीं सुन रही है उन्होंने कहा कि सरकार के खिलाफ किसानों में काफी भारी आक्रोश है और एक बहुत बड़ा आंदोलन किसानों का बन चुका है उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार इस देश को बेचने का काम कर रही है सरकार बड़ी-बड़ी कंपनियों को फायदा पहुंचा रही है इसलिए केंद्र सरकार को अपना अहंकार छोड़कर बॉर्डर पर बैठे अन्नदाता से बात कर उनकी मांगों पर ध्यान देते हुए कोई हल निकालना चाहिए और किसानों के लिए लागू किए गए तीन काले कानूनों को सरकार को वापस ले लेना चाहिए