मणकसास में चार दिन से कई जगह पानी का संकट: पाइप लाइन में फंसी पेड़ की जड़
बाघोली (झुञ्झुनु, राजस्थान/ सुमेरसिंह राव/ राकेश सैनी) मणकसास के मेघवाल बस्ती सहित कई मोहल्लों में चार दिन से पानी की सप्लाई बाधित हो रही है। अधिकारियों को अवगत करवाने के बाद भी ध्यान नहीं दिया जा रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि मणकसास की आबादी गांव के आधे हिस्सों के मोहल्ले में पाइप लाइन में पेड़ की जड़ फस जाने से पानी सप्लाई बाधित हो रही है। जिसके चलती ग्रामीण काफी परेशान है। ग्रामीणों ने पानी की समस्या को लेकर कर्मचारियों को अवगत करवाया। कर्मचारी ने पाइप लाइन को खोद कर देखी तो जड़ फसी हुई थी। पाइपलाइन को तो उखाड़ दिया लेकिन सामान नहीं मिलने पर दूसरी पाइपलाइन का टुकड़ा नहीं डाला गया जिसके चलते समस्या का समाधान नहीं हुआ। ग्रामीणों ने पौख जलदाय विभाग अधिकारी जेईएन को समस्या बताने के बाद भी एक-दो दिन का नाम लेकर पल्ला झाड़ दिया। ग्रामीणों ने शीघ्र ही पाइपलाइन को चालू करवा कर समस्या का समाधान करने की मांग की है।