पति ने पत्नी और ससुरालियों के खिलाफ धोखाधड़ी कर शादी करने उसकी मां के जेवर और नगदी चोरी करके ले जाने का मुकदमा पुलिस में कराया दर्ज
ड़ीग (भरतपुर, राजस्थान/पदम जैन) ड़ीग कस्बा निवासी एक युवक ने अपनी पत्नी और अन्य ससुराली जनों के खिलाफ धोखाधड़ी कर उसके साथ शादी करने और चोरी की नियत से उसकी मां के जेवरात और नगदी चुरा कर ले जाने का अभियोग जरिए इस्तगासा थाना ड़ीग में दर्ज कराया है।
पुलिस के अनुसार डीग कस्बे के सेठी मोहल्ला निवासी वीरेंद्र कुमार पुत्र सीताराम गुप्ता ने न्यायालय में प्रस्तुत इस्तगासा के जरिए पुलिस में दर्ज अपनी रिपोर्ट में बताया है। कि उसका विवाह बल्लभगढ़ हरियाणा निवासी पूजा पुत्री मनोज अग्रवाल के साथ बिना दान दहेज के 20 मई 2021 को हुआ था। 30 मई को उसकी पत्नी अपने भाई के साथ उसकी मां के जेवर और एक लाख रुपये नगद जो घर की अलमारी में रखे हुए थे उन्हें वह नियत चोरी कर लेकर बल्लभगढ़ चली गई। और अब उसके सास ससुर और साले उस पर दबाव डाल रहे हैं कि जब तक तुम एक सोने का हार और एक लाख अपनी पत्नी को गिफ्ट नहीं करोगे। और अपना सारा सामान लेकर बल्लमगढ़ रहने नहीं आ जाओ गे। तब तक हम तुम्हारी पत्नी को तुम्हारे पास नही भेजेंगे। अन्यथा हम अपनी लड़की की दूसरी जगह शादी कर देंगे। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।