राजगढ़ उपखण्ड क्षेत्र के लिए कोरोना कन्ट्रोल रूम स्थापित
राजगढ़ (अलवर,राजस्थान) कोविड महामारी के रोकथाम, बचाव एवं जनसामान्य को होने वाली समस्या के त्वरित निवारण के लिए उपखण्ड कार्यालय में नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है। उपखण्ड अधिकारी केशव कुमार ने बताया कि कंट्रोल रूम 24X7 राउण्ड द क्लॉक संचालित होकर आमजन की सुविधा के लिए उपलब्ध है। कन्ट्रोल रूम के सम्पर्क नं 01464-220094 एवं 01464-221007 है। आमजन द्वारा किसी भी प्रकार की समस्या यथा कोविड, कानून व्यवस्था, कोविड मरीज व लक्षण, कोविड उपचार, रसद, ब्लैक मार्केटिंग इत्यादि से संबंधित समस्याओं के लिए उक्त कन्ट्रोल रूम पर सम्पर्क किया जा सकता। उन्होंने बताया कि कंट्रोल रूम पर कंपाउंडर व उनकी टीम आवश्यकता पड़ने पर मरीज को चिकित्सक के नम्बर देगी। जिससे मरीज की स्थिति की जानकारी ले आगे की कार्यवाही कर सकेगी।