कोरोना काल मे माता की आरती से पूर्व चौथ माता मन्दिर होता है सेनेटाइज
सकट (अलवर, राजस्थान) सकट कस्बा स्थित सकट चौथमाता मन्दिर मे कोरोना महामारी के बढ़ते संक्रमण को ध्यान में रखते हुए प्रति दिन सुबह वह शाम के समय मंदिर में माता की आरती व पूजा अर्चना करने से पूर्व मन्दिर मे सेनेटाइजर किया जाता है। मन्दिर के पुजारी शरद पाराशर ने बताया कि हर दिन मंदिर परिसर को सुबह व शाम को सेनेटाइजर किया जाता है। साथ ही मन्दिर में विराजित चौथ माता की प्रतिमा की पोशाक व और भी अन्य सभी सामग्रियो को भी सेनेटाइज की जाती है और मन्दिर को एकदम स्वच्छ रखा जाता है। पुजारी ने बताया कि ये क्लोरीन बैस होता है और 150पीपीएम का पानी का घोल बनाया जाता है जिसे फर्श मन्दिर के पोल पर सभी को साफ किया जाता है।
- संवाददाता राजेंद्र मीणा की रिपोर्ट