खबर का असर, अवैध खनन के खिलाफ बानसूर प्रशासन हुआ सख़्त
बानसूर (अलवर, राजस्थान/ सोनू) बानसूर के गांव भूरी डूंगरी मे हो रहे अवैध खनन के खिलाफ प्रशासन द्वारा कार्यवाही नहीं करने के विरोध मे ग्रामीण लामबंद हुए जिसकी खबर को ज़ी एक्सप्रेस न्यूज ने बानसूर प्रशासन की मिलीभगत से क्षेत्र में धड़ल्ले हो रहा अवैध खनन - हैडिंग के साथ मामले को प्रमुखता से दिखाया, जिसके बाद प्रकाशित हुई खबर का असर देखने को मिला।।
जिस पर जिला कलेक्टर के आदेशानुसार बानसूर उपखंड अधिकारी राकेश मीणा के निर्देश पर बानसूर राजस्व विभाग की टीम बानसूर तहसीलदार जगदीश बैरवा के नेतृत्व में गांव भूरीडूंगरी मे अवैध खनन रोकथाम के खिलाफ कार्यवाही करते हुए पहाड की चारो ओर जेसीबी मशीन से खाई खुदवाई गई।कार्यवाही मे वन विभाग की टीम के साथ बानसूर पुलिस भी मौजूद रही।कार्यवाही के दौरान अवैध खनन माफिया मौके से फरार हो गए। वही तहसीलदार जगदीश बैरवा ने बताया कि ग्रामीणों द्वारा तहसील बानसूर के भूरी डूंगरी पहाड़ी के खसरा नंबर 10 रकबा 5.51 हैक्टेयर में अवैध खनन की शिकायत मुख्यमंत्री कार्यालय, संभागीय आयुक्त कार्यालय व जिला कार्यालय में की थी। हाल ही में बुटेरी गांव में हुए मर्डर को भी ग्रामीणों द्वारा अवैध खनन से जोड़ कर देखा गया था।
पुरानी खबर:- बानसूर प्रशासन की मिलीभगत से क्षेत्र में धड़ल्ले हो रहा अवैध खनन - पूरी खबर पढें