गोविन्दगढ़ क्षेत्र में गौकशी की घटनाओं पर नही लग रही लगाम
गोविन्दगढ़ थाना क्षेत्र के फाहरी का बास में यह मामला सामने आया है जहाँ सूखे कुएं में गोमांस ओर गोवंश के अवशेष मिलने से लोगो मे रोष व्याप्त है
गोविन्दगढ़ अलवर
अलवर जिले में गोकशी की घटनाएं थमने का नाम नही ले रही है। जिले में लगातार जहां गौतस्करी की घटनाएं सामने आ रही है। वही गौकशी की घटना भी सामने आई है ताजा मामला गोविन्दगढ़ थानां क्षेत्र के फाहरी के बास में सामने आया है जहाँ सूखे कुएं में गोमांस ओर गोवंश के अवशेष मिलने से लोगो मे रोष व्याप्त है
ग्रामीणों को सूचना मिलने पर बड़ी संख्या में लोगो की भीड़ जमा हो गई। घटना की जानकारी मिलने के बाद गोविन्दगढ़ थाना पुलिस मौके पर पहुँची ओर जाँच में जुटी हुई है। पुलिस ओर प्रशासन के वहाँ पहुचने पर गोविंदगढ़ से पशु चिकित्सालय से डॉ प्रेम सिंह मीना एवं अलावडा पशु चिकित्सालय डॉ सुभाष वर्मा को बुलवाकर बोर्ड गाढ़ित किया गया जिसने गौवंश के मिले अवशेषो का पोस्टमार्टम किया
गोविंदगढ़ से पशु चिकित्सालय से डॉ प्रेम सिंह मीना के अनुसार गौवंश के अवशेषो की जांच मे यह पता लगा है की ये अवशेष female गौवंश के है जिसकी उम्र लगभग 3 वर्ष के करीब थी ओर इसकी मृत्यु हुये लगभग 24 घंटे पहले होना प्रतीत पाया है
पुलिस थाना गोविन्दगढ़ से थानाधिकारी सज्जन सिंह नेहरा मौके पर मय जाप्ते के पहुचे ओर सूखे कुँए से गौवंश के अवशेषों को बाहर निकलवा कर पशु चिकित्सको के गढ़ित बोर्ड से पोस्टमार्टम करवा कर अवशेषों को गढ्ढे खुदवा कर दबवा दिया। और पुलिस को सुरेन्द्र सिंह के द्वारा रिपोर्ट प्राप्त हुई जिसमें अज्ञात लोगों के द्वारा गौवंश के अवशेषों को उनके खेत स्थित सूखे कुँए में फेकना बतलाया गया।
पुलिस के द्वारा मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है
स्थानीय भाजपा नेता सुखवन्त सिंह ने भी रमजान के पाक महीने में इस प्रकार की गौकशी की घटना की कड़े शब्दों में निंदा की है और क्षेत्र में हो रही लगातार इस प्रकार की घटनाओं पर चिंता प्रकट की है क्योंकि जहां देशभर में लोकडाउन लगा हुआ है और धारा 144 लागू है इस समय में इस प्रकार की घटना होना यह दर्शाती है कि इस प्रकार के कार्य करने वालों के हौसले कितने बुलंद हैं प्रशासन से यही उम्मीद की जाती है की जल्द से जल्द दोषियों के खिलाफ बिना किसी दवाब के कार्यवाही की जाए
स्थानीय लोगो का कहना है इस समय के मौके पर क्षेत्र में इस प्रकार घटना हुई है जो कि बहुत ही गलत है जहां देेेश मेंं लोक डाउन लगा हुआ है ओर इस प्रकार के कार्य को करना बहुत ही घृणित कार्य है स्थानीय लोगो ने दोषियों पर कार्यवाही करने की मांग की है।
गौरतलब है कि यह वही गांव है जहाँ गोतस्कर उमर खान की गोरक्षकों ने हत्या कर दी थी। उमर खान की मॉब लिंचिंग के बाद फाहरी गांव चर्चाओं में रहा था।