बैंक के ऋण नही चुकाने पर जमीन होगी नीलाम
थानागाजी (अलवर, राजस्थान/ गोपेश शर्मा) बड़ौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक थानागाजी के द्वारा थानागाजी के हिंसला गांव के चौदह किसानों ने करोड़ो रु बैंक से ऋण लिया था।जो समय पर भुगतान नही किया गया।व समय समय पर बैंक द्वारा तगादा करने के बावजूद भी ऋण नही चुकाया गया।बैंक का समय पर ऋण नही चुकाने पर थानागाजी उपखण्ड अधिकारी नवनीत कुमार के निर्देशों पर बारह जनवरी 21व 17 जनवरी 21 को जमीनों की नीलामी कर ऋण वसूल किया जावेगाइस मौके पर पांचूराम पुत्र रामदेव मीणा, लाला राम पुत्र रणजीत,लीला,खयाली लाला पुत्र भोरा, रामेश्वर पुत्रभूरा,मिश्री पत्नी भूरा, जयराम,गिर्राज पुत्र खम्बा,गुल्ला पुत्रलदुराम, अमर चंद पुत्रसाधुराम,सुरजी पत्नी रामनाथ, किशन पुत्र पन्नालाल, रामजीलाल पुत्र नाथू , ग्यारसा पुत्र सेढा, श्योराम पुत्र प्रभु, नाथू राम पुत्र भेरू, सरसा पत्नी मंगला गुर्जर ने ऋण लिया था।