बीएसएल ने छात्राओं को फोटोयुक्त आइडेंटिटी कार्ड किए वितरित
भीलवाड़ा (राजस्थान/ राजकुमार गोयल) उपनगर पुर के नागौरी मोहल्ला स्थित राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय की 635 छात्राओं को बीएसएल की तरफ से फोटोयुक्त आइडेंटिटी कार्ड वितरित किये गए। प्रधानाचार्य योगेश दाधीच के प्रयासों और प्रेरणा से बीएसएल भीलवाड़ा के महाप्रबंधक संजय त्रिपाठी, वरिष्ठ प्रबंधक डॉ. महेश कुमार शर्मा ने सामाजिक कल्याण योजना के तहत कक्षा 6 से 12 की समस्त 635 छात्राओं को फोटोयुक्त आईकार्ड मय प्रिंटेड डोरी, जन्मदिन बधाई कार्ड और आठ फोटो प्रति छात्रा वितरित किये। त्रिपाठी ने अपने उद्बोधन में कहा कि सामाजिक सरोकारों में बीएसएल का यह छोटा सा योगदान है। आईकार्ड से विद्यालय में अनुशासन और सुव्यवस्था नज़र आएगी। मुख्य अतिथि सहवृत्त पार्षद योगेश सोनी ने कहा कि संस्था ने यह अनुकरणीय प्रयास किया है। जन्मदिन कार्ड से बच्चों के चेहरे पर मुस्कान आएगी और फोटो का उपयोग विभिन्न आवेदन पत्रों में कर सकेंगे। प्रधानाचार्य योगेश दाधीच ने बीएसएल भीलवाड़ा का आभार जताते हुए कहा कि विद्यालयों में भामाशाहों के इस तरह के सहयोग से बालिका शिक्षा को बढ़ावा मिलता है। इस अवसर पर व्याख्याता आशा सोनी, प्रमिला पारीक, संगीता लढ़ा, लीला माहेश्वरी, निरमा, सहायक प्रशासनिक अधिकारी भँवर लाल विश्नोई कनिष्ठ सहायक श्रुति सारस्वत एवं स्टाफ सदस्य उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन व्याख्याता निरुपमा यादव ने किया।