पालिका प्रशासन ने अतिक्रमण पर दिखाई सख्ती, सरकारी जमीन से अतिक्रमण हटाकर सामान किया जब्त
खैरथल (अलवर,राजस्थान/ हीरालाल भूरानी) खैरथल नगरपालिका की सरकारी भूमि पर हुए अवैध कब्जों को हटाने के लिए पालिका प्रशासन ने कमर कस ली है। पालिका के अधिशासी अधिकारी शुभम गुप्ता के नेतृत्व में व राज्य सरकार के आदेशानुसार पालिका की अतिक्रमण हटाओ अभियान की टीम ने अंबेडकर भवन के पीछे पालिका की खाली पड़ी भूमि पर अवैध रूप से बिल्डिंग मैटेरियल का सामान पटक कर कब्जाधारी के कब्जे से सामान को जब्त कर भूमि खाली कराई गई। इस दौरान अतिक्रमण करने वाले लोगों द्वारा हल्का विरोध भी किया गया लेकिन पालिका दस्ते ने सामान को जब्त कर लिया। पालिका के कनिष्ठ अभियंता मोतीलाल वर्मा ने बताया कि पालिका की स्वामित्व की भूमि भूड़ावाली क्षेत्र व अन्य पर अवैध रूप से अनेकों लोगों ने कच्ची पक्की तामीर भी खड़ी कर ली गई है। चूंकि इस अतिक्रमण वाले स्थान पर अब राजकीय कालेज बनना प्रस्तावित है साथ ही इसी भूमि पर कर्मचारी कालोनी, पत्रकार कालोनी व कई सरकारी दफ्तर भी बनना प्रस्तावित है। वर्मा ने बताया कि सरकारी भूमि पर अतिक्रमण करने वालों को तीन दिन का समय देकर चेतावनी दी है कि या तो अपना अतिक्रमण स्वैच्छा से हटा लें अन्यथा पालिका द्वारा कानूनी कार्रवाई करते हुए उनके अतिक्रमण हटाने का हर्जा खर्चा वसूल किया जाएगा साथ ही अतिक्रमी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पालिका द्वारा की जा रही इस कार्यवाही का कस्बे में स्वागत किया जा रहा है। कस्बे के लोगों का कहना है कि वोटों की राजनीति के चलते कुछ नेताओं ने राजनीतिक संरक्षण देकर पालिका की काफी बीघा जमीन पर कब्जा करा दिया है।उसे अविलंब मुक्त कराया जावे।