सरकार की योजनाओं के विपरीत काम करने पर पालिकाध्यक्ष व पार्षदों ने किया विरोध प्रदर्शन

Aug 26, 2021 - 15:45
 0
सरकार की योजनाओं के विपरीत काम करने पर पालिकाध्यक्ष व पार्षदों ने किया विरोध प्रदर्शन

बयाना (भरतपुर, राजस्थान/ राजीव झालानी) राज्य सरकार की योजनाआंे के विपरीत कार्य करने का आरोप लगाते हुए बुधवार को कस्बे में पालिकाध्यक्ष व पार्षदों के नेतृत्व में जुलूस निकालकर नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया गया और उपस्थित मिले नायब तहसीलदार मानवेन्द्र जयसवाल को ज्ञापन सौंपकर राज्य सरकार की योजनाओं व आदेशों की पालना किए जाने की मांग करते हुए संबंधित अधिकारी के विरूद्ध कार्रवाही की मांग की गई। पालिकाध्यक्ष विनोद अग्रवाल ने ज्ञापन सौंपते समय बताया  कि आगामी 2 अक्टूबर से राज्य सरकार की ओर से आमजन को भूमि नियमन व अन्य योजनाओं का विशेष लाभ दिलाने के लिए प्रशासन शहरों के संग अभियान की शुरूआत की जा रही है। जिससे जमीन जायदाद से संबंधित मामलों का आसानी से निस्तारण व नियमतन किए जाने व पट्टे जारी करने के साथ ही जरूरतमंद परिवारोें को विभिन्न महत्वाकांछी योजनाओं का आसानी से लाभ मिल सकेगा।

किन्तु स्थानीय तहसीलदार व उपपंजीयक अपनी मनमानी कर राज्यसरकार की योजनाओं के क्रियान्वयन में रोडे अटका रहे है और वह भूमाफियाओं से सांठ गांठ के चलते 90 ए के आदेश दर्ज नही कर रहे है और भूमाफियाओं को लाभ पहुंचाने के लिए सरकार व नगरपालिका के आदेशों की अनेदखी कर भूखंडों के सीधे रजिस्ट्रेशन का कार्य कर रहे है। जिससे प्रशासन शहरों के संग अभियान की योजनाओं व पट्टे जारी करने के मुख्यमंत्री के आदेशों पर विपरीत असर पडेगा। विरोध प्रदर्शन में नगरपालिका के कर्मचारी व सफाईकर्मी एवं महिलाऐं आदि भी शामिल थे। जो हाथों में नारे लिखी तख्तियां लिए व नारे लगाते हुए नगरपालिका कार्यालय से चलकर तहसील कार्यालय पहुंचे। जहां जमकर नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया।

 

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................