सरकार की योजनाओं के विपरीत काम करने पर पालिकाध्यक्ष व पार्षदों ने किया विरोध प्रदर्शन
बयाना (भरतपुर, राजस्थान/ राजीव झालानी) राज्य सरकार की योजनाआंे के विपरीत कार्य करने का आरोप लगाते हुए बुधवार को कस्बे में पालिकाध्यक्ष व पार्षदों के नेतृत्व में जुलूस निकालकर नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया गया और उपस्थित मिले नायब तहसीलदार मानवेन्द्र जयसवाल को ज्ञापन सौंपकर राज्य सरकार की योजनाओं व आदेशों की पालना किए जाने की मांग करते हुए संबंधित अधिकारी के विरूद्ध कार्रवाही की मांग की गई। पालिकाध्यक्ष विनोद अग्रवाल ने ज्ञापन सौंपते समय बताया कि आगामी 2 अक्टूबर से राज्य सरकार की ओर से आमजन को भूमि नियमन व अन्य योजनाओं का विशेष लाभ दिलाने के लिए प्रशासन शहरों के संग अभियान की शुरूआत की जा रही है। जिससे जमीन जायदाद से संबंधित मामलों का आसानी से निस्तारण व नियमतन किए जाने व पट्टे जारी करने के साथ ही जरूरतमंद परिवारोें को विभिन्न महत्वाकांछी योजनाओं का आसानी से लाभ मिल सकेगा।
किन्तु स्थानीय तहसीलदार व उपपंजीयक अपनी मनमानी कर राज्यसरकार की योजनाओं के क्रियान्वयन में रोडे अटका रहे है और वह भूमाफियाओं से सांठ गांठ के चलते 90 ए के आदेश दर्ज नही कर रहे है और भूमाफियाओं को लाभ पहुंचाने के लिए सरकार व नगरपालिका के आदेशों की अनेदखी कर भूखंडों के सीधे रजिस्ट्रेशन का कार्य कर रहे है। जिससे प्रशासन शहरों के संग अभियान की योजनाओं व पट्टे जारी करने के मुख्यमंत्री के आदेशों पर विपरीत असर पडेगा। विरोध प्रदर्शन में नगरपालिका के कर्मचारी व सफाईकर्मी एवं महिलाऐं आदि भी शामिल थे। जो हाथों में नारे लिखी तख्तियां लिए व नारे लगाते हुए नगरपालिका कार्यालय से चलकर तहसील कार्यालय पहुंचे। जहां जमकर नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया।