बयाना में आज होगा मतदान, पुलिस प्रशासन मुस्तैद
बयाना (भरतपुर, राजस्थान/ राजीव झालानी) बयाना में पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव आज गुरूवार को होंगे। शांतीपूर्ण व निष्पक्ष मतदान के लिए पुलिस व प्रशासन एवं निर्वाचन विभाग की ओर से सभी व्यवस्थाऐं पूरी कर ली गई है। भरतपुर से रवाना हुए मतदान दल भी अपने अपने मतदान केन्द्रों पर पहुंच गए है। इन मतदान दलों के यहां पहुंचने का क्रम बुधवार देर शाम तक जारी था। मतदान दलों की पहुंच एंट्री व चैकिंग के लिए बयाना क्षेत्र में विभिन्न सडक मार्गों पर अलग अलग चैकपोस्ट भी बनाई गई थी। निर्वाचन अधिकारी विनीता स्वामी से प्राप्त जानकारी के अनुसार बयाना पंचायत समिती क्षेत्र में पंचायत समिती के 23 वार्डों व जिला परिषद के 4 वार्डों के लिए पंचायत चुनावों के प्रथम चरण के तहत गुरूवार को मतदान होगा। इस मतदान प्रक्रिया में बयाना क्षेत्र के करीब 1 लाख 57 हजार 683 मतदाता मताधिकार का उपयोग कर सकेंगे। इनमें 85 हजार 518 मतदाता पुरूष वर्ग व 72 हजार 165 मतदाता महिला वर्ग के एवं 2 मतदाता थर्ड जैंडर बताए है। पंचायत समिती के 23 वार्डों में कुल 122 प्रत्याशी चुनाव मैदान में है। जिनमें 65 प्रत्याषी महिला वर्ग व 57 पुरूष वर्ग के बताए है। इस बार बयाना पंचायत समिती का प्रधान पद एससी वर्ग के लिए आरक्षित होने से इस वर्ग के प्रत्याशीयों में अपनी अपनी जीत पक्की करने के लिए घमासान मचा हुआ है। एससी वर्ग के सभी प्रत्याशीयों की नजर प्रधान के पद पर बनी हुई है। जिसके कारण एससी वर्ग के कई प्रत्याशीयों ने तो सामान्य वर्ग के वार्डों से नामांकन भरा है। जिससे इस बार यह चुनाव काफी रोचक हो सकता है और पार्टीयों ने भी उन्हें सामान्य वार्डों से टिकिट देकर प्रत्याशी बनाया। यह बात अलग है कि कुछ प्रत्याशीयोें के ऐसे वार्डों से भरे गए नामांकन उनकी अपनी खामियोें के चलते संवीक्षा के दौरान खारिज हो गए। या नाम वापसी के अंतिम समय में वापस ले लिए गए। पुलिस की ओर से भी विभिन्न गांवों में तीन दिनों से सशस्त्र पुलिस का पैदल मार्च करवाकर ग्रामीणों को निष्पक्ष व शांतीपूर्ण मतदान करने का संदेश दिया गया है। निर्वाचन अधिकारी के अनुसार बयाना क्षेत्र में 189 मतदान केन्द्रों पर नजर रखने के लिए 6 एरिया मजिस्ट्रैट व 23 जोनल मजिस्ट्रैट सहित पुलिस व प्रशासन के विशेष उडनदस्ते भी तैनात किए गए है।