सांडघर की भूमि से अतिक्रमण हटाने व तार कशी कराने की मांग जीव सेवा समिति के पदाधिकारियों ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
कामां (भरतपुर,राजस्थान) कामवन जीव सेवा समिति के पदाधिकारियों ने गुरूवार को उपखण्ड अधिकारी विनोद कुमार मीणा को ज्ञापन देकर कामां बस स्टैण्ड के समीप साड़ घर की आराजी खसरा नम्बर 675/0.32 हैक्टेयर पर भू-माफियाओं द्वारा किए गए अतिक्रमणों को हटवाकर तार-कशी करवाने की मांग की है।
कामवन जीव सेवा समिति के अध्यक्ष चतुर्भुज शर्मा ने बताया कि कस्बां कामां के बस स्टैण्ड स्थित साड़ घर की भूमि आराजी खसरा नम्बर 675/0.32 हैक्टेयर है। जिसमें बेसहारा गौवंश के बछड़ो एंव साड़ो का आश्रय स्थल बना हुआ है। इसमें हमारी समिति गौवंश के बेसहारा बछड़ो व साड़ो की कई बर्षो से देखभाल करती आ रही है। साड़ घर के पश्चिम दिशा में सडक़ के लगते ही भू-माफियाओं ने अवैध कब्जे कर लकड़ी के खोखे व कच्ची थडिय़ां बनाकर सब्जी विक्रेताओं को महावार किराये पर दे दिया है। जिससें साड़ घर का मार्ग पूरी तरह से अवरूद्ध हो गया है। और अब बेसहारा गौवंश व गौसेवको को साड़ घर में आने जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ज्ञापन देने वालों में निरंजन शर्मा,श्रीराम गर्ग, हेतराम शर्मा, कमल कपूर आदि मौजूद थे।
- रिपोर्ट- हरिओम मीना