अशोक विहार व इंदिरा कॉलोनी वासियों ने क्षतिग्रस्त सड़क को लेकर विधायक को सौंपा ज्ञापन
बहरोड़ (अलवर,राजस्थान/ योगेश शर्मा) बहरोड़ नगरपालिका में अशोक विहार व इंदिरा कॉलोनी में आम रास्ते पर अतिक्रमण होने व पूरी सड़क क्षतिग्रस्त हो जाने की वजह से काॅलोनी वासियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बरसात के दिनों में तो लोगोें को निकलना दुभर हो गया है। काॅलोनी वासियों ने बताया कि सरकारी रिकोर्ड में ये मुख्य रास्ता 25 फिट है। हालात ये बन गये है कि कीचड़ की वजह से पैदल भी आम नागरिक आ जा नहीं सकता है। जिसके लिए कई बार नगरपालिका अध्यक्ष को ज्ञापन दिया जा चुका है। अब विधायक को भी आज ज्ञापन दिया गया है। ये काॅलोनी राजस्थान सरकार से वैल्फेयर सोसायटी के नाम से रजिस्टर्ड है। ज्यादातर भूमि 90ए में भी कनवर्ट हो चुकी है। लगभग 80 प्रतिशत काॅलोनी वासियों ने यूआईटी में पट्टे के लिए फाईल जमा करा रखी। बाकी बचे हुए लोग भी पट्टा कार्य खुलने पर फाईल जमा करा देंगे तथा मतदाता सुचि में भी नाम जुड़वायेंगे। हमने आज विधायक को ज्ञापन सौंपकर मांग की है कि रास्ते को पक्का करवायें। पक्का नहीं करवाये तो ग्रेवल जरूर करवा दें।