अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग टैलेंट हंट के प्रथम चरण का परिणाम 1 दिसम्बर को होगा जारी
अलवर,राजस्थान / योगेश शर्मा
बहरोड:- मंथन फॉउन्डेशन चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा दिव्यांग बच्चों के लिए आयोजित ऑनलाइन इवेंट "उद्गम- द बिगिंनिंग" इंटरनेशनल स्पेशल टैलेंट हंट शो के प्रथम चरण का परिणाम मंगलवार एक दिसंबर को घोषित किया जाएगा। शनिवार को मंथन कार्यालय पर आयोजित प्रेस वार्ता में डॉ0 सविता गोस्वामी ने जानकारी दी कि रिजल्ट डिक्लेरेशन सेरेमनी में इन बच्चों के टैलेंट को दिव्यांगता के क्षेत्र में कार्य कर रहे मशहूर जजेज़ मंदाकिनी बहुगुना, बूगी वूगी फेम रवि शुक्ला एवं आकाशवाणी प्रस्तुता राखी झा द्वारा जज किया जाएगा। साथ ही इस फेसबुक लाइव कार्यक्रम में दिव्यांगता के क्षेत्र में कार्य के लिये मशहूर हस्तियां अंजिका सोसाइटी की डायरेक्टर प्रीति पटेल, माँ शक्ति अंतरराष्ट्रीय संस्था की फाउंडर एडवोकेट अनिता गुप्ता एवं डीएसएफ आई से मोटिवेशन स्पीकर पारुल सिंह, डांस दीवाने फेम मोनिका भारती दिव्यांग बच्चों, उनके माता पिता एवं समाज को प्रेरित करने के लिए उद्बोधन देंगी
। प्रेस वार्ता के दौरान संस्थापक डॉ. पीयूष गोस्वामी, सदस्य दीपक सैनी , नेहा जैन सहित अन्य उपस्थित रहे। वहीं डॉ. पीयूष गोस्वामी ने जानकारी दी कि दिव्यांग बच्चों की प्रतिभाओं को उभारने एवं समाज के सामने प्रदर्शित करने के उद्देश्य से एक ऑनलाइन इवेंट उद्गम की शुरुआत 17 अक्टूबर को की गई थी। जिसके प्रथम चरण में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां आमंत्रित की गई थी। इस चरण में देश भर से बहुत अच्छी प्रतिक्रिया मिली एवं विभिन्न शारीरिक एवं मानसिक दिव्यांगता लिए हुए लगभग 150 कलाकारों ने इसमें हिस्सा लिया एवं मनभावक प्रस्तुतियां दी। इस कार्यक्रम में आटिज्म के 31, दृष्टिबाधिता के 26, बौद्धिक अक्षमता से 52, सेरिब्रल पाल्सी से 12, श्रवण बाधिता से 23 एवं अन्य से 6 बच्चों ने गायन, नृत्य, अभिनय, वादन आदि की प्रस्तुतियां दी। जिसे यूट्यूब पर अपलोड किया गया। बच्चों द्वारा दी गयी इन प्रस्तुतियों को देश भर में काफी पसंद किया जा रहा है।