तीखी धूप, भीषण गर्मी और गर्म हवा के थपेड़ों ने किया बेहाल
डीग (भरतपुर,राजस्थान) डीग उपखंड में पिछले एक सप्ताह से सूर्यदेव की तपिश अपने चरम पर हैं। जिससे तापमान में हुई बढ़ोतरी के चलते गर्मी के तेवर तीखे नजर आ रहे हैं। जिससे रात की तरावट भी अब नदारद है। भीषण गर्मी और उमस से लोगों का हाल बेहाल हो रहा है।जीवन अस्त व्यस्त है । सूर्य नारायण के उदय के साथ ही तीखी धूप अब शरीर को झुलसाने लगी है। पिछले एक सप्ताह से तेज गर्मी पड़ रही है जिससे दिन का तापमान बढ़कर अब 45 डिग्री से ऊपर चला गया है । भीषण गर्मी औऱ गर्म हवा के कारण लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है । गर्मी से निजात पाने के लिए लोग ज्यूस व ठंडे पेय पदार्थों का सेवन करते नजर आ रहे हैं । घरों में पंखों की हवा भी गर्म हो जाने से गर्मी से लोगो को राहत नही मिल पा रही है और उनका हाल बेहाल हो रहा है। वहीं राज्य सरकार के आदेशानुसार बाजार तो खुले गए हैं लेकिन प्रचंड गर्मी के चलते बाजार की सड़कें सुनसान पड़ी हैं । इस दौरान गर्म हवा के थपेड़ों व शरीर को झुलसा देने वाली कड़क धूप और पड़ रही तेज गर्मी से लोग परेशान हैं । अब तो लोग गर्मी से राहत पाने के लिए बरसात होने का भी इंतजार कर रहे हैं ।
- रिपोर्ट- पदम जैन