पुलिस की नाकाबंदी तोड़ कर भागे गौ तस्करो की स्कॉर्पियो पेड़ से टकराकर हुई दुर्घटनाग्रस्त

पुलिस की नाकाबंदी तोड़ कर भागे गौ तस्करो की स्कॉर्पियो पेड़ से टकराकर हुई दुर्घटनाग्रस्त , पुलिस ने एक गौ तस्कर को किया गिरफ्तार दूसरे को कराया अस्पताल में दाखिल 4 गोवंश को कराया मुक्त

Jun 3, 2021 - 23:52
 0
पुलिस की नाकाबंदी तोड़ कर भागे  गौ तस्करो की  स्कॉर्पियो पेड़ से टकराकर हुई दुर्घटनाग्रस्त

डीग / भरतपुर / पदम चंद 

ड़ीग-  3 जून  ड़ीग उप खंड की खोह थाना पुलिस ने गत रात्रि में धमारी पुलिस चौकी पर पुलिस की नाकाबंदी तोड़ कर स्कार्पियो गाड़ी में गोबंश लेकर भागे  गोतस्करो में से एक को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से एक स्कार्पियो गाड़ी में निर्दयता पूर्वक ठुसे गए 4 गोवंश को गाड़ी सहित जप्त कर लिया है।तथाभागने के दौरान  स्कार्पियो गाड़ी के पेड़ से टकरा जाने से घायल हुए दूसरे गो तस्कर को  पुलिस ने उपचार के लिए कामा के राजकीय चिकित्सालय में दाखिल कराया है।
 खोह थाना प्रभारी धारा सिंह के अनुसार  पुलिस को  बुधवार की रात  सूचना मिली कि  रात्रि में एक सफेद रंग की एक स्कार्पियो गाड़ी में गौ तस्कर डीग की ओर से गोवंश को लेकर गांव धमारी के रास्ते हरियाणा जाने की फिराक में है इस पर ए एस पी बुग लाल मीणा और सीओ मदनलाल जैफ के निर्देशन में ए एस आई बिजेंद्र सिंह के नेतृत्व में पुलिस द्वारा रात्रि 2 बजे  धमारी चौकी पर सड़क पर लोहे के कांटे बिछाकर नाकाबंदी की गई तो रात्रि करीब ढाई बजे ड़ीग की ओर से पुलिस को एक सफेद रंग की स्कॉर्पियो गाड़ी आती हुई दिखाई दी। जिसे रोकने का प्रयास किया तो गाड़ी चालक पुलिस की नाकाबंदी को तोड़कर गाड़ी को भगा कर ले गया। जिसका पीछा किया तो  कामा - पहाड़ी वाईपास के पास ईदगाह के निकट  नाकाबंदी तोड़े जाने के दौरान  लोहे के कांटे से स्कॉर्पियो के टायर बस्ट हो जाने के कारण  स्कॉर्पियो गाड़ी एक बबूल के पेड़ से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई ।जिससे गाड़ी में सवार दोनों गौ तस्कर घायल हो जाने के कारण गाड़ी के पास ही झाड़ियों में छिप गए। जिन्हें  पीछा कर रही खोह पुलिस में हिरासत में ले लिया। इनमें से गंभीर रूप से घायल  स्कार्पियो गाड़ी के चालक सरफराज 32 बर्ष पुत्र बशीर मेव निवासी गांव सिरोली थाना पुन्हाना जिला नूंह मेवात हरियाणा को कामा पुलिस के सपुर्द कर उपचार के लिए कामा  के राजकीय चिकित्सालय में दाखिल कराया है जबकि दूसरे गौ तस्कर जमशेद 28 बर्ष पुत्र आसमोहम्मद मेव निवासी  उटाबड़  जिला पलवल हरियाणा को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उसके कब्जे से स्कॉर्पियो गाड़ी को जप्त कर उसमें पीछे की सीट हटाकर  निर्दयतापूर्वक ठूसे गए 4 गोवंश को मुक्त करा कर कनबाडा गौशाला के सुपुर्द कर दिया है। तथा गौ तस्करों से जप्त की गई दुर्घटना ग्रस्त स्कॉर्पियो गाड़ी को  ले जाने की हालत में ना होने के कारण फिलहाल कामा थाना पुलिस के हवाले कर दिया है। पुलिस ने गिरफ्तार स्कार्पियो  चालक  से इस मामले में पूछताछ शुरू कर दी है ।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................