बिहारी जी मंदिर पर लगी प्रशासन की सील धार्मिक एवं सामाजिक लोगो ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन

Jul 14, 2020 - 01:28
 0
बिहारी जी मंदिर पर लगी प्रशासन की सील धार्मिक एवं सामाजिक लोगो ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन

कामाँ,भरतपुर 
कामां कस्बे के गयाकुंड पर  मुख्य परिक्रमा मार्ग पर स्थित बिहारी जी मंदिर पर प्रशासन द्वारा मंदिर पर लगाई गई सील को हटवाने के लिए एसडीएम बिनोद कुमार मीणा को धार्मिक एवं सामाजिक लोगों ने मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन सामाजिक लोगों ने बाहर से आने वाले दर्शनार्थियों व  भक्त जनों की आस्था को देखते हुए उनसे मांग की है यदि मंदिर को लेकर कोई भी कानूनी अड़चन बीच में आ रही है तो यह सब इसमें सहयोग करने के लिए तैयार हैं लेकिन प्रशासन सावन में बाहर से आने वाले दर्शनार्थी श्रद्धालुओं को परिक्रमा मार्ग में स्थित बिहारी जी मंदिर पर सील को हटाकर  सावन मे  दर्शन करने दें जैसे हर साल सावन में होते हैं आए हैं क्योंकि लोग बड़ी श्रद्धा के साथ सावन में बिहारी जी के दर्शन करने आते हैं जिसके चलते मंदिर में व्यवस्था बनाने के लिए खर्चे की जरूरत पड़ती है यदि प्रशासन अपनी देखरेख में मंदिर को खोलने की इजाजत दे देता है तो श्रद्धालु व  भक्तगण सावन के दर्शनों का आनंद ले सकेंगे गया कुंड के श्रद्धालुओं ने बताया की उक्त मंदिर एवं धर्मशाला का  निर्माण काठियावाड़ वाले बाबा की साधु यात्रा के पडाव एंव चौरासी यात्रा के यात्रियों के ठहरने के लिए हरदयाल मीना ने अपनी नौकरी से  सेवानिवृत्ति के अवसर पर भक्त गणों के सहयोग से करवाया था

यह मंदिर व धर्मशाला भक्त गणों और साधु सन्तो व यात्रियों के लिये सर्मपित है यह मन्दिर पुर्णता सार्वजनिक है इस पर व्यक्तिगत किसी का अधिकार नही है बिहारी जी महाराज के मंदिर की भांति परिक्रमा मार्ग पर श्री गजाधर महाराज का मंदिर संतोषी माता का मंदिर हनुमान जी का मंदिर शनि देव जी का मंदिर व  राधा कृष्ण जी का मंदिर निर्मित है एवं परिक्रमा मार्ग में धर्मशाला तथा बगीची बनी हुई है जो भी सार्वजनिक रूप से जनता के काम आते हैं और जन सहयोग से निर्मित व विकसित की गई है इसी तरह विमल कुंड पर भी सैकड़ों मंदिर एवं धर्मशाला भी भक्तों द्वारा सेवा भाव से निर्मित करवाई गई हैं राज्य सरकार व  केंद्र सरकार ने भी यात्रियों व  साधुओं की सुविधा के लिए चौरासी कोस परिक्रमा मार्ग का निर्माण एवं जगह-जगह धर्मशाला आदि बनाने के लिए 2 से करोड़ की योजना पर कार्य किया है परंतु नगर पालिका व  प्रशासन द्वारा आम जनता व  भक्त बड़ों की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाना समझ से परे है और केवल एक मात्र उक्त बिहारी जी महाराज के मंदिर को सील किया जाना भी समझ से बिल्कुल परे हैं गया कुंड परिक्रमा मार्ग स्थित बिहारी जी महाराज मन्दिर को भक्त गणो व साधु सन्तो एंव यात्रियों के लिये खुलवाया जाये। 

  • संवाददाता हरिओम मीना की रिपोर्ट 

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow