दिन भर तेजी गर्मी व भीषण उमस के बाद हल्की बरसात
बयाना,भरतपुर
बयाना,13 जुलाई। कस्बे में सोमवार को भीषण गर्मी और चिलचिलाती धूप के बाद दोपहर बाद हल्की बरसात आने के कारण मौसम सुहाना हो गया। जिससे दिन भर पडी भीषण गर्मी से लोगो को राहत मिली है। कस्बे में भीषण गर्मी और उसम के चलते मौसमी बीमारियो ने भी अपने पैर पसार लिये है। जिसके कारण अस्पताल मे ंभी मरीजो की काफी तादाद देखने को मिल रही है। इधर बयाना में कोरोना ने भी रफतार पकड रखी है। जिसके चलते आऐ दिन यहां कौरोना के मरीजो की संख्या भी सामने आ रही है। डा0हेमेन्द्र बंसल ने बताया कि बयाना में सोमवार को फिर से 37 लोगो के सैम्पिल लिये गये है। मगर यहां मौसम के उतार चढाव के चलते मौसमी बीमारियां और वायरल भी फैल रहा है। जिससे सर्तक रहना भी जरूरी है।
- संवाददाता राजीव झालानी की रिपोर्ट