परिक्षार्थियों ने बेहतर व्यवस्थाओं के लिए ग्रामीणों ए़ंव निजी शिक्षण संस्थानों की प्रशंसा
बर्डोद (अलवर, राजस्थान/ मनीष सोनी) राज्य सरकार द्वारा 26 सितम्बर को घोषित रीट परीक्षा कार्यक्रम के तहत कस्बे के राजकीय भीमराज उच्च माध्यमिक विद्यालय परिसर में बने (परीक्षा केंद्र) पर प्रति पारी में 450 परिक्षार्थी पंजीकृत थे। जिनमें कुछ अज्ञात कारणों से अनुपस्थित रहे। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर विधालय प्रशासन ए़ंव बहरोड़ पुलिस प्रशासन की सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद रहा। वहीं उक्त परीक्षा केंद्र पर आने वाले सभी परिक्षार्थियों ए़ंव उनके अभिभावकों के लिए सैनी समाज बर्डोद के संयुक्त तत्वावधान में सैनी समाज सेवा समिति के भवन परिसर में रहने,खाने, ए़ंव ठहरने की बेहतर व्यवस्थाए रही। परिक्षार्थियों के लिए उपखंड बहरोड़ से परीक्षा केंद्र तक आवागमन के लिए कस्बा क्षेत्र की समस्त निजी शिक्षण संस्थानों ने अपने वाहन उपलब्ध कराएं। जिसकी परिक्षा देने आए परिक्षार्थियों ने प्रशंसा की। इस दौरान सैनी समाज बर्डोद के पदाधिकारियों सहित समाज के प्रबुद्ध लोग, वार्ड पंच, ए़ंव गणमान्य लोगों ने आपसी भाईचारे का फर्ज निभाया।