भृष्टाचार की जांच करने गई टीम पर की फायरिंग और हत्या कर हो गया फरार
अपना घर शालीमार में नाम बदल रह रहा था तीस हजार का इनामी
अलवर (राजस्थान) अरावली विहार थानाप्रभारी जहीर अब्बास के अनुसार डीएसटी कांस्टेबल करतार की सूचना पर रामकिशोर सिंह उर्फ प्रधान उर्फ प्रदीप उर्फ कल्लू पहलवान निवासी नन्दपुरा, मुरैना, को गिरफ्तार किया है। आरोपी अपना नाम बदलकर प्रदीपसिंह रखकर अपना घर शालीमार में किराए पर रह रहा था। ग्राम पंचायत नन्दपुरा सरपंच पति आरोपी पर एडीजी चम्बल जॉन एमपी ने तीस हजार का इनाम घोषित कर रखा था।
आरोपी ने अपने साथियों के साथ भृष्टाचार की जांच करने आ रही टीम की कार का पीछा कर बीच सड़क पर फ़िल्मी अंदाज में अंधाधुंध फायरिंग की थी।जिसमें एक कर्मचारी की मौत हो गई थी और दो गंभीर घायल हो गए थे।आरोपी फायरिंग के बाद से ही फरार चल रहा था। आरोपी की नकली शराब बनाने की फैक्ट्री में हिस्सेदारी थी।