अच्छी बारिश एवं सुख समृद्धि की कामना के साथ तीन दिवसीय हवन यज्ञ का पूर्णाहुति के साथ हुआ समापन
सकट,राजगढ़
सकट 20 जुलाई सकट कस्बे की आसन की डूंगरी पर स्थित खाक नाथ जी महाराज मंदिर प्रांगण में सोमवार को सोमवती अमावस्या के मौके पर ग्रामीणों की ओर से क्षेत्र मे अच्छी बारिश खुशहाली एवं सुख समृद्धि की कामना के साथ ही कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से निजात पाने के लिए चल रहे तीन दिवसीय हवन यज्ञ का समापन पूर्णाहुति के साथ संपन्न हुआ। ग्रामीण किलाण सहाय सैनी व पूरणमल जोगी ने बताया कि हवन यज्ञ का कार्यक्रम पंडित राधेश्याम व शिव लहरी लबानिया ने वैदिक मंत्र चरणों के साथ संपन्न करवाया। इस मौके पर ग्रामीणों ने हवन यज्ञ में शुद्ध गाय के घी वह हवन सामग्री की सामूहिक पूर्णाहुति डालकर। भगवान से क्षेत्र में अच्छी बारिश व खुशहाली के साथ ही कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से निजात दिलाने की प्रार्थना की। कार्यक्रम के अंत में आरती के बाद भगवान को भोग लगाकर श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण किया गया। इस मौके पर समर्थ लाल मीणा भरत लाल मीणा तुलसीराम शर्मा बद्री प्रसाद सिर्रा हीरालाल सैनी श्रवण लाल मीणा कालूराम सैनी छोटे लाल सैनी लल्लूराम गुर्जर जयराम सैनी बल्ला राम चौधरी सुदामा मीणा प्रभु दयाल मीणा बुद्धा लाल मीणा शिबू राम मीणा सहित अन्य ग्रामीण मौजूद थे।
- संवाददाता – राजेन्द्र मीना की रिपोर्ट