आध्यात्मिक ऊर्जा से समुचित विश्व हो रहा आलोकित- बिरला
भीलवाड़ा (राजस्थान/ बृजेश शर्मा) लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि आचार्य महाश्रमण अहिंसा यात्रा निकाल रहे है । आज विश्व में अहिंसा की चर्चा कर रहा है। देश को आगे बढ़ाना है। तरक्की करनी है तो अहिंसा के पथ पर अग्रसर होना होगा। आज विश्व में चर्चा चल रही है । कि हिंसा और आतंकवाद को छोड़कर नैतिकता के मार्ग पर चलकर किस तरह से अपने देश के विकास को आगे बढ़ा सकें
बिरला शनिवार सुबह एक दिवसीय दौरे पर सड़क मार्ग से कोटा से भीलवाड़ा आए। उन्होंने तेरापंथ समाज की ओर से तेरापंथ नगर आदित्य बिहार में आयोजित भिक्षु महोत्सव में भाग लिया। तेरापथ धर्म संघ के आचार्य महाश्रमण के दर्शन किए व आशीर्वाद लिया। समारोह को संबोधित करते हुए लोकसभा अध्यक्ष बिरला ने कहा कि संत अपने ज्ञान से समाज में नैतिकता और चरित्र निर्माण करते है। उनके आध्यात्मिक ज्ञान से समाज को नई प्रेरणा और ऊर्जा मिलती है।
लेकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने आचार्य महाश्रमण से कहा कि कोटा के लोग आपके स्वागत के लिए आतुर हैं। बिरला ने उनके लोकसभा क्षेत्र कोटा में आचार्य से अहिंसा पदयात्रा निकालने का आग्रह किया। वे बोले संपूर्ण देश से कोटा आकर पढ़ने वाले इंजीनियरिंग में मेडिकल के कोचिंग स्टूडेंट्स को आध्यात्मिक ज्ञान की ज्योति मिले। इसके साथ नैतिकता के आधार पर चरित्र निर्माण हो। इसके लिए देश भर में पढ़ने वाले विद्यार्थी को आध्यात्मिक ज्ञान का रास्ता आप दिखाएंगे तो आगे चलकर विद्वान देश को मिल सकेंगे। कोटा के समाज को भी नई प्रेरणा मिलेगी। उन्होंने कहा की जनप्रतिनिधि का दायित्व होता है कि वह सद्भावना के साथ समाज के सभी लोगों के लिए काम करे। कार्यक्रम में भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष एवं चित्तौड़गढ़ सांसद सीपी जोशी ,भीलवाड़ा सांसद सुभाष चंद्र बहेड़िया, भाजपा जिलाध्यक्ष लादूलाल तेली, जहाजपुर विधायक गोपीचन्द मीणा, नगर परिषद चेयरमैन राकेश पाठक जिला प्रवक्ता फैलाश सोनी आदि मौजूद रहे। इससे पूर्व, तेरापथ नगर पहुंचने पर लोकसभा अध्यक्ष बिरला को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। कार्यक्रम के बाद बिरला जहाजपुर के लिए रवाना हो गए। वे वर्ष दिगंबर जैन अतिशय क्षेत्र में (स्वस्तिधाम) तथा स्वस्तिभूषण माताजी के दर्शन करेंगे