नगरपालिका शिफ्ट करने के विरोध में आज से होगा क्रमिको का धरना प्रदर्शन
कामां (भरतपुर, राजस्थान/ हरीओम मीणा) कामां नगरपालिका को पुराने भवन से स्थानांतरित कर कस्बे से दूर ले जाने व तीर्थराज विमल कुण्ड स्थित यात्री विश्राम गृह में नगर पालिका द्वारा अवैध कब्जा कर कार्यालय संचालित किए जाने के विरोध में कस्बा वासियों द्वारा आज मंगलवार से पुराने नगर पालिका भवन के बाहर अनिश्चितकालीन क्रमिक धरना प्रदर्शन शुरू किया जाएगा जिसको लेकर सोमवार को कस्बा वासियों ने जिला कलक्टर आलोक रंजन से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा|
जिला कलेक्टर से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपने के बाद कस्बा वासियों ने बताया कि नगर पालिका द्वारा कार्यालय को कस्बे से दूर स्थापित कर दिया गया है जिससे लोगों को रोजमर्रा के कार्यों के लिए परेशानियों का सामना करना पड़ा वहीं नगर पालिका द्वारा यात्री विश्राम ग्रह पर भी कब्जा कर लिया जिससे ब्रज दर्शन को आने वाले यात्रियों को ठहरने व विश्राम करने में परेशानी आ रही है यात्रियों को विश्राम ग्रह पर कब्जा होने के कारण इधर-उधर भटकना पड़ रहा है जिसको लेकर व्यापारियों द्वारा बाजार बंद कर व मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर, धरना प्रदर्शन कर नगर पालिका को पुराने भवन में संचालित करने की मांग की जा रही है लेकिन पालिकाध्यक्ष व अधिशासी अधिकारी की हठधर्मिता के चलते जन भावनाओं का ख्याल नहीं रखा जा रहा है नगरपालिका को पुराने भवन में संचालित नहीं किया जा रहा है जिसको लेकर लोगों में विरोध बढ़ता जा रहा है मंगलवार से कस्बे वासियों द्वारा रोजाना सुबह दस बजे से शाम चार बजे तक क्रमिक धरना प्रदर्शन शुरू किया जा रहा है कस्बे वासियों ने बताया कि यह धरना प्रदर्शन नगरपालिका के पुराने भवन में संचालित होने तक अनवरत जारी रहेगा|