बीच सड़क पर वाहन खड़े करने वालों की खैर नहीं, पुलिस करेगी कार्यवाही
खैरथल (अलवर, राजस्थान/ हीरालाल भूरानी) खैरथल थाना पुलिस की ओर से बीच सड़क पर बेतरतीब वाहन खड़े करने वालों के खिलाफ गुरुवार को कार्यवाही शुरू की गई। थानाधिकारी भगवान सहाय शर्मा ने बताया कि उक्त समस्या से कस्बे के संभ्रांत नागरिकों ने सीएलजी की बैठक में अवगत कराया था।जिस पर गुरुवार को पुलिस ने मुख्य बाजार, रेलवे फाटक, अग्रसेन चौक, रेलवे स्टेशन रोड से अव्यवस्थित रूप से लगने वाले वाहनों को हटाते हुए अग्रसेन चौक से लेकर रेलवे स्टेशन रोड पर टैंपो,व बैंक के सामने खड़ी बाईकों को हटवाया तथा अव्यवस्थित रूप से बीच सड़क पर वाहन खड़े करने पर चालान किए जाने की बात कही।
पुलिस को देखते ही बेतरतीब रूप से स्टेशन रोड पर टैंपो लगाने वाले व बाइक वाले अपने वाहनों को हटाने में लग गए। इधर, पुलिस को देखते ही लोगों ने मास्क लगाना शुरू कर दिया। थानाधिकारी ने बताया कि अब प्रतिदिन दिन के समय बाजार में यातायात बाधित करने वालों के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी।