लोहार्गल के सूर्य कुंड में हरियाली अमावस्या पर हजारों श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी
पुलिस प्रशासन भी रहा पूरी तरह मुस्तैद, जगह-जगह लगे भंडारे, लोगों ने जमकर की खरीदारी
उदयपुरवाटी (झुंझुणु,राजस्थान/ सुमेरसिंह राव) निकटवर्ती धार्मिक तीर्थ स्थल लोहार्गल धाम में रविवार को हरियाली अमावस्या पर श्रद्धालुओं ने सूर्य कुंड में डुबकी लगाकर भगवान सूर्यनारायण के दर्शन किए l हरियाली अमावस्या पर भारी भीड़ को ध्यान में रखते हुए पुलिस प्रशासन भी पूरी तरह से मुस्तैद नजर आया l वहीं महिलाओं ने हरियाली अमावस्या पर जमकर खरीददारी भी कीl जाट धर्मशाला ,कुमावत समाज धर्मशाल , नामदेव दर्जी समाज धर्मशाला , सहित कई धर्मशाला में भंडारे का आयोजन भी किया गया l सूर्य कुंड के आसपास पुलिस के महिला व पुरुष कर्मचारी भी पूरी तरह मुस्तैद रहे l सती मोड़ पर हजारों वाहनों की लंबी कतारें देखने को मिली l लोहार्गल पंचायत की तरफ से हरियाली अमावस्या पर भी पुख्ता प्रबंध किए गए थे l लोहार्गल के युवा सरपंच जगमोहन सिंह शेखावत उर्फ जैकी में जानकारी देते हुए बताया की हरियाली अमावस्या पर श्रद्धालुओं को ग्राम पंचायत लोहार्गल की तरफ से कोई किसी तरह की अव्यवस्थाए देखने को नहीं मिली l