पाइपलाइन लीकेज के कारण हजारो लीटर पानी हुआ बर्बाद, लापरवाह कर्मचारियों के खिलाफ कार्यवाही की माँग
भीलवाड़ा (राजस्थान) भीलवाड़ा शहर के आजाद नगर स्थित वार्ड 22 के जे सेक्टर में पाइप लाइन लीकेज होने से हजारो लीटर पानी बर्बाद हो गया जानकारी के अनुसार बुधवार को 3 दिन बाद पानी की सप्लाई की गई लेकिन पानी का दबाव अधिक होने से चंद मिनिटों में ही पाइप लाइन टूट गई जिससे हजारों लीटर पानी सड़को पर बह गया,
जिसकी सूचना जलदाय विभाग के आला अधिकारियों को दी गई, लेकिन इस और कोई ध्यान नही दिया गया। एक ओर सरकार व जलदाय विभाग पानी बचाने के नाम पर हजारो रुपये के विज्ञापन देकर आमजन को पानी बचाने के लिए प्रेरित करता है, वही विभाग के आला अधिकारियों को सूचित करने के बाद भी लापरवाह अधिकारियों ने इस तरह हो रही पानी की बर्बादी को रोकना मुनासिब नही समझा, कॉलोनी वासियो ने लापरवाह अधिकारियों के खिलाफ उचित कार्यवाही की मांग की है।
- रिपोर्ट:- बृजेश शर्मा