युवक की गोली मारकर हत्या के मामले में तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार
बहरोड (अलवर, राज्स्थान) बहरोड़ थाना पुलिस ने बीते दिनों भगवाड़ी खुर्द के श्मशान घाट में युवक की गोली मारकर हत्या करने के मामले में फरार चल रहे तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया। आरोपी द्वारा अपने पिता को थप्पड़ मारने की रंजिश के कारण हत्या की गई थी। आरोपीगण गोलावास में एक युवक को गोली मारने के मामले में भी वांछित थे। पपला कांड में बंद विनोद स्वामी द्वारा दी गई सुपारी की एवज में रंजिशवस गोलावास में फायरिंग की गई थी। आरोपियों की सूचना पर हत्या में प्रयुक्त दो देशी कट्टे बरामद किये गये। साथ घटना के अलावा दो देसी पिस्टल मय 3 मैगजीन व दो जिंदा कारतूस बरामद किए। पुलिस के अनुसार 28 अक्टूबर को भगवाड़ी खुर्द गांव के श्मशान घाट में मनदीप यादव निवासी भगवान खुर्द की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। जिस के संबंध में प्रार्थी विक्रम सिंह ने एक लिखित रिपोर्ट आरोपीगण महेंद्र उर्फ टाइगर गुर्जर निवासी निम्भोर, जयंत निवासी भगवाड़ी कला, अंकित चोर निवासी बिजोरावास, जितेंद्र उर्फ कालू निवासी भगवाड़ी खुर्द के विश्द्ध हत्या कर मृतक की जेब से 2 लाख रू लूट कर ले जाने के संबंध में प्रकरण दर्ज करवाया था। जिसकी जांच थानाधिकारी कर रहे थे। प्रकरण की गंभीरता को दृष्टीगत रखते हुए घटना के बाद थानाधिकारी मय जाब्ता आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु ग्राम भगवाड़ी खुर्द, भगवाड़ी कला, निम्भोर, जखराना, नीमराणा, बहरोड़ एवं आसपास के गांव में दबिश दी। तत्पश्चात आरोपियों द्वारा झुंझुनु इलाके में शरण लेने की जानकारी मिलने पर बहरोड थाना पुलिस टीम व डीएसटी टीम के द्वारा दबिश दी गई। उक्त टीम ने बीकानेर में संदिग्ध स्थानों पर दबिश देकर आरोपियों महेंद्र उर्फ टाइगर, जयंत उर्फ जेके और नवीन निवासी भगवाड़ी कला बीकानेर के दंतोर से दस्तयाब कर अनुसंधान के बाद गिरफ्तार किया गया।