विद्यार्थियों को दी योगाभ्यास के साथ स्वास्थ्य परक की जानकारी
उदयपुरवाटी (झुंझुनूं, राजस्थान/ सुमेरसिंह राव) उपखंड के ग्राम राजस्व ग्राम धामोरा की राउमा.विद्यालय में आयोज्य प्रशासन गांवो के संग शिविर के दौरान भारतीय चिकित्सा आयुर्वेद के विशिष्ठ अंग माने जाने वाले व काया को निरोग बनाने वाले योग की कई मुद्रा का योगाभ्यास कर योग प्रशिक्षक बालूराम सैनी जैतपुरा ने विद्यार्थियों को योग के बारे में बताया और जीवन में अपनाकर निरोग बने रहने के कई टिप्स के बारे में जानकारी दी । इससे पूर्व वरिष्ठ आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी डॉ राजेंद्र कुमावत ने पीठ व पेट के बल से किए जाने वाले विभिन्न आसनों की उपादेयता पर प्रकाश डालते हुए बताया कि शरीर को सुंदर और निरोग बनाए रखने में योग कारगर है तथा मन को संतुष्ट व तन को पुष्ठ रखने में मददगार भी। डॉ कुमावत ने कहा नियमित योग करने से हमारा शरीर रोग रहित रहकर ऊर्जावान बना रहता है इसलिए अपनी क्षमता के अनुसार रोज योग, आसन व प्राणायाम का अभ्यास किया जाना चाहिए।
इस मौके पर योग शिक्षक बालुराम ने छात्र छात्राओं को तड़ासन, वज्रासन,त्रिकोणासन, मयूरासन ,भुजंगासन,अनुलोम विलोम व कपालभाती करने का अभ्यास भी कराया।विद्यार्थियों द्वारा किए जा रहे योग अभ्यास का अवलोकन कर उदयपुरवाटी के ऊर्जावान बीसीएमओ डॉ मुकेश भूपेश ने छात्रों से स्वास्थ्य से जु डे कई सवाल भी किए।इस योग स्थल पर साथ मे नायब तहसीदार सोनू आर्य, प्रिंसिपल नरेश प्रकाश मीणा, महेंद्र सैनी शारीरिक शिक्षक, झूथाराम, नरसाराम, लालचंद व अशोक कुमार शर्मा सहित कई स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।