प्री वेडिंग शूट कराना पड़ा युवक युवती को भारी
रावतभाटा (चित्तौड़गढ़/ राजस्थान) चित्तौड़गढ़ जिले के रावतभाटा क्षेत्र के चुलिया फॉल में प्री-वेडिंग शूट करवाना कोटा के युवक-युवती को भारी पड़ गया दोनो युवक युवती अपने दोस्त और बहन के साथ पानी में फस गए फोटोग्राफर जैसे तैसे बाहर निकला और पुलिस को सूचना दी जिस पर सिविल डिफेंस की टीम ने करीब 3 घंटे की भारी मशक्कत के बाद रेस्क्यू कर चारो लोगों को बाहर निकालाथानाधिकारी राजाराम गुर्जर ने बताया कि राणा प्रताप सागर बांध का मंगलवार को सुबह गेट खोला गया तो चुलिया फॉल में काफी पानी तेज बहाव के साथ आ गया और पत्थरों के बीच चारों और गहराइयों तक भर गया
प्रतिबंधित क्षेत्र में इस दौरान कोटा के आशीष गुप्ता और उनकी होने वाली दुल्हन सिखा प्री-वेडिंग शूट के लिए पहुंच गए
दोनो युवक-युवती की शादी 1 दिसंबर को होनी है इसके लिए वे प्री-वेडिंग शूट करवाने के लिए रावत भाटा क्षेत्र के चूलिया फॉल पर यह दोस्त हिमांशु व युवती की मौसी की बेटी मिलन, फोटोग्राफर मुख्तार के साथ पानी में फस गए, फोटोग्राफर जैसे तैसे बाहर निकला लेकिन उसका कैमरा पानी में गिर कर बह गया फोटोग्राफर ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी
प्राप्त जानकारी के अनुसार जल संसाधन विभाग के कर्मचारी तुलसीराम ने इन सभी को पानी में जाने से रोका लेकिन कर्मचारी के आग्रह के बावजूद यह सभी लोग पानी के बीच फोटोशूट करने के लिए पहुंच गए बताया जा रहा है कि आशीष गुप्ता कोटा के जल संसाधन विभाग में असिस्टेंट जूनियर इंजीनियर टीचर है पुलिस चारों लोगों को प्रतिबंधित क्षेत्र में मना करने के बाद जाने व फोटोग्राफी करवाने पर थाने लेकर पहुंची