पिस्तौल की नोक पर अपहरण कर फिरौती मांगने वाले गिरोह के मुख्य सरगना सहित तीन आरोपी गिरफ्तार
पिस्तौल व जिंदा कारतूस बरामद
आसींद (भीलवाड़ा, राजस्थान/ रूपलाल प्रजापति) करेड़ा - पुलिस ने पिस्तौल की नोक पर अपहरण कर फिरौती मांगने वाले गिरोह के मुख्य सरगना सहित तीन आरोपी गिरफ्तार कर उनसे पिस्तौल जिंदा कारतूस बरामद किया थाना अधिकारी सुरेंद्र कुमार गोदारा ने बताया कि 15 अगस्त 2021 को राजकीय बांगड़ चिकित्सालय पाली से सूचना मिली कि काला पीपल की ढाणी रोहिट निवासी सुरेश दर्जी 47 वर्ष गंभीर मारपीट के चलते भर्ती है जिस पर पुलिस मौके पर पहुच घटना की जानकारी ली जिसमे पीड़ित सुरेश दर्जी ने बताया कि वो 13 अगस्त को करेड़ा क्षेत्र के डांग का खेडा में अपनी रिश्तेदार पिस्ता टेलर के यहां मोटरसाइकिल से आया हुआ था जहा पर डांग का खेडा निवासी पिस्ता करेड़ा निवासी विजय प्रकाश उर्फ राजू ओझा पुर निवासी चेतन शर्मा आजादनगर भीलवाडा हाल गंगापुर निवासी अजय उर्फ जीतू जैन ने मिलकर सुरेश दर्जी का अपहरण कर लिया और फिरौती के रूप में बंदूक के नोक पर सुरेश दर्जी व उसके वारिसान से 1 लाख की फिरौती मांग फिरौती की राशि नही मिलने पर आरोपियों ने सुरेश दर्जी को तीन दिन तक बन्धक बना कर गंभीर रूप से मारपीट की जिससे सुरेश के हाथ पैर कूल्हे सिर व पीठ पर गम्भीर चोटे आई जिस पर आरोपियों ने अपने बचाव के लिये पीड़ित सुरेश को भीलवाडा ले जाकर कानूनी सलाहकार के मार्फ़त फर्जी स्टाम्प लिखवाये ओर जबरन हस्ताक्षर करवाये ओर वापिस डांग का खेडा खेडा पहुचे ओर रुपयों की गरज से सुरेश के साथ ओर गम्भीर मारपीट की जिससे सुरेश की हालत बिगड़ गई जिससे आरोपी गबरा गये ओर आनन फानन में कार से सुरेश को 15 अगस्त को अल सुबह अंधेरे का फायदा उठाकर महाराणा प्रताप सर्कल पाली में पटक कर छोड़ दिया जिस पर पुलिस ने पीड़ित की पत्नी विमला देवी की रिपोर्ट पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया