तीन माह पूर्व क्रशर जॉन में पोकलीन आपरेटर हत्या कांड का मामला, मृतक के भाई ने जिला पुलिस अधिक्षक से लगाई न्याय की गुहार
पहाड़ी (भरतपुर, राजस्थान/ भगवानदास) नागल में तीन माह पूर्व हिमाचल के पोकलीन आपरेटर सरदार जस्सी की हत्या कर शव को रफा दफा करने का मामला प्रकाश में आया था। जिसको लेकर मूतक के भाई ने जिला पुलिस अधिक्षक को पत्र भेज कर हत्या के खुलासे की मांग की है।उधर पुलिस ने रविवार को अंनसुंधान को लेकर नांगल पहुचकर हत्या से जुडे पहलूओ की तथ्यात्मक जानकारी जुटाई है।
गोरतलब है कि 29 अगस्त की रात को संगम क्रशर के समीप हिमांचल निवासी सरदार जस्सी पोकलीन ऑपरेटर की हत्या कर शव को ठिकाने लगाने का प्रयास किया गया। मृतक के भाई ने पहाड़ी थाने मे नामजद हत्या का रिर्पोट दर्ज कराई थी। तीन माह गुजरने के बाद पुलिस हत्या का खुलासा नही कर पाई है।जिसको लेकर हिमाचल निवासी मृतक के भाई संजीव राणा ने जिला पुलिस अधिक्षक भरतपुर कोपत्र भेजकरनामजद अरोपीयो के खिलाफ कार्रवाही कीमांग की है।पत्र में पुलिस द्वारा अरोपीयो को गिरफ्तार नही करने व पोस्टमार्टम रिर्पोट नही दिये जानेका आरोप लगाते हुए मृत्यु प्रमाण पत्र की मांग की है।
- हरनारायण मीणा (थाना प्रभारी पहाड़ी) का कहना है कि:--रविवार को जस्सी आपरेटर हत्या के मामले नांगल पहुचकर अनुसांधान कर आवश्यक जानकारी जुटाई है। अभी खुलासा नही किया जासकता है।