तिगांवा जीएसएस बना शराबियों का अड्डा, हादसा होने पर कौन होगा जिम्मेदार
कोटकासिम (अलवर, राजस्थान) एक ओर जहां बिजली विभाग की लापरवाही के चलते आए दिन कहीं न कहीं हादसे होते रहते हैं वहीं कुछेक जगहों पर बिजली विभाग के कार्यालयों में भी कुछ खामियां पाई जाती है जिनको लेकर कभी कभी कर्मचारियों को आमजन के विरोध का सामना करना पड़ता है। ऐसा ही कुछ तिगांवा जीएसएस में देखने को मिला जहां कुछ लोग आते हैं और वहां शराब पार्टी करते हैं।अभी हाल ही में तिगावा जीएसएस पर शराब पीने का ताजा मामला देखने में आया है। ऐसे व्यक्ति जिनका विद्युत विभाग से कोई लेना देना नहीं ऐसे आदमी यहां आकर शराब पार्टी करते हैं। कभी कभी विद्युत कर्मचारी सट डाउन लेकर कार्य करते रहते हैं ऐसे में इस तरह के शराबी आदमियों का कार्यालय में रहना कार्यरत कर्मचारियों के लिए खतरनाक साबित हो सकता है।
तिगावा जीएसएस पर कार्यरत जीतू ने बताया कि मैं कोंटक्टर की तरफ से लगा हुआ हूं लेकिन इस तरह के लोग यहां पहले से ही आते रहते हैं। जब यह पूछा गया कि आप इन्हे मना क्यों नहीं करते तो इस पर जीतू ने अनभिज्ञता जाहिर की। उसने कहा कि मैं तो अभी कुछ दिन पहले ही यहां पर आया हूं। लेकिन यहां इस तरह का पहले से ही होता आ रहा है। अगर पहले से इस तरह की घटनाओं को रोका जाता तो शायद यह अब तक सुधर गया होता। मीडिया कर्मियों को मौके पर देसी और अंग्रेजी शराब के पव्वे भी मिले हैं गिलास में शराब डली हुई थी और जो व्यक्ति यहां पर मौजूद था उससे पूछने पर कि आप क्या कर रहे थे तो उसने जवाब दिया कि शराब पी रहा था।उक्त दोनों ही व्यक्तियों ने किसी ने भी कोरोना गाइडलाइन की पालना के तहत मास्क भी नहीं लगा रखा था।