विद्युत लाइन छूने से चारे से भरे ट्रेक्टर ट्राली मेंलगी आग
रामगढ अलवर
11000किलोवाट लाइन छूने से ट्रैक्टर ट्रॉली में लगी रामगढ़ कस्बे के अंतर्गत ग्राम अलावड़ा में जी एस एस के समीप 11000 केवी लाइन नीची होने के कारण ट्रैक्टर ट्रॉली में आग लग गई। गनीमत यह रही कि जनहानि होने से बच गई। कस्बा अलाडा के 33केवी जीएसएस से रामगढ, ललावंडी रोड के निकट से ललावंडी फिडर,सेंथली फिडर और हाइवे रोड निर्माण प्लांट पर तीन अलग अलग लाइनों से विद्युत सप्लाई जारी है।नियमानुसार रोड क्रासिंग पर ऊंचे टावर लगा विद्युत लाइन को ऊंचा रखा जाना चाहिए लेकिन भ्रष्टाचार के चलते केवल 33केवी लाइन टावर पर लगी हुई है शेष लाइने नीची होने से हमेशा हादसे का अंदेशा बना रहता है।जिसमें आज शाम बाजरे की कडबी से भरे ट्रेक्टर ट्राली का विद्युत लाइनछू जाने से आग लग गई।करीब एक घंटे तक रामगढ अलावडा रोड पर आवागमन बंद रहा।
इस बारे में सहायक अभियंता एनके गुप्ता से बात की तो बताया मैं जांच करवा लेता हूं यदि आवश्यक हुआ तो टावर लगवा दिया जाएगा।
रामगढ़ से राधेश्याम गेरा