सडक बनवाने की मांग को लेकर व्यापार संघ ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन
बयाना (भरतपुर,राजस्थान/ राजीव झलानी) बयाना व्यापार संघ के सदस्यो व कस्बे के व्यापारियो ने मंगलवार को संघ के अध्यक्ष कमल आर्य व मंत्री दीनू पाराशर के नेतृत्व में उपखण्ड अधिकारी सुनील आर्य को ज्ञापन सौंपकर कस्बे के जाटव वस्ती स्थित निर्माणधीन रेल्वे अन्डरब्रिज से रेल्वे स्टेशन के पास स्थित एक केबिन तक रेल्वे लाइनो के सहारे सडक भी बनवाये जाने की मांग की है। ज्ञापन में बताया है कि इस कार्य के लिऐ रेल्वे को कोई अतिरिक्त बजट की जरूरत नही पडेगी और इस सडक के निर्माण से ब्रहमबाद-रूदावल-रूपवास क्षेत्र के ग्रामीणो सहित डांग क्षेत्र के ग्रामीणो को भी आवागमन में सुविधा मिलेगी। वहीं कस्बे के बाजारो व यहां के कुण्डा रोड कचहरी रोड और गांधी चैक चैराहे पर रोजाना वाहनो की भीडभाड के चलते लगने वाले जाम से भी निजात मिलेगी। वहीं कस्बे की अनाज मण्डी व सब्जी मण्डी आने जाने वाले किसानो को सुविधा मिलेगी। उपखण्ड अधिकारी सुनील आर्य के अनुसार व्यापारियो की मांग व सुझाव पर जनहित में रेल्वे के उच्चाधिकारियो को पत्र लिखा गया है।