बिना मास्क किसी को भी सामान नहीं दे व्यापारी, उठाना पड सकता है भारी नुकसान- चौहान
सदर बाजार व्यापार मंडल ने व्यापारीयों से की गाइड लाइन की सख्ती से पालना की अपील
मकराना (नागौर,राजस्थान/ मोहम्मद शहजाद) कोविड गाइड लाइन की पालना व संभावित तीसरी लहर के मध्यनजर सदर बाजार व्यापार मंडल द्वारा व्यापारियों से गाइड लाइन की सख्ती से पालना करने की अपील की हैं। जिसके लिए गुरुवार की सुबह सदर बाजार व्यापार मंडल अध्यक्ष भोमसिंह चौहान, सचिव नितेश सोनी व सदस्यों द्वारा सदर बाजार, मीना बाजार, ब्राह्मण टीबा, चारभुजा रोड़, मेवल्या बड़ आदि क्षेत्र में दुकानों पर जाकर व्यापारियों से सरकार द्वारा जारी कोविड गाइड लाइन निर्देशानुसार सख्ती से पालना करते हुए बिना मास्क पहने हुए किसी को भी ग्राहक को सामान नहीं देने का आग्रह किया। इस दौरान व्यापार मंडल अध्यक्ष चौहान ने व्यापारियों से हर समय मास्क लगाए रखने, बार बार हाथ धोने, सेनेटाइजर का इस्तेमाल करने व दुकान पर रखने, उचित दूरी बनाए रखने सहित गाइड लाइन की पालना करने की अपील की।
सचिव नितेश सोनी ने बताया कि कोविड 19 अभी पूरी तरह खत्म नहीं हुआ हैं, अभी स्थिति काबू में हैं परंतु किसी प्रकार की लापरवाही बरतना आने वाले समय में अत्यधिक घातक साबित हो सकता हैं। सोनी ने बताया कि जहां जहां भी कोरोना वायरस को खत्म होना मानकर गाइड लाइन की पालना नहीं की गई और बिना मास्क घूमने, भीड़ जुटाने लगे वहां कोविड के केस में पुनः बढ़ोतरी हुई हैं। जिससे कई क्षेत्रों में फिर से लॉकडाउन भी लगाना पड़ा हैं। ऐसे में विशेषज्ञों द्वारा संभावित तीसरी लहर को ध्यान में रखते हुए हमें किसी प्रकार की कोई भी लापरवाही नहीं बरतनी हैं। अन्यथा आने वाले समय में हमें भारी नुकसान उठाना पड़ सकता हैं। इस दौरान व्यापार मंडल द्वारा कोविड वेक्सिनेशन हेतु प्रेरित करते हुए व्यापारियों से दूसरों को भी प्रेरित करने का आग्रह किया गया।